सुंदरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करने की अपील कर रही है, लेकिन जिला मंडी के सुंदरनगर में सरकार के अपील को कई खास असर नहीं दिख रहा है.
ग्राम पंचायत चांबी में डिपो होल्डर द्वारा राशन आबंटन के लिए डीसी मंडी के आदेशानुसार पंचायत के 40 लोगों को राशन लेने के लिए बुलाया गया था. सुबह 6 बजे से कर्फ्यू के दौरान ही सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया. सबसे हैरानी की बात ये है कि ग्रामीणों में कोरोना वायरस का कोई डर नहीं दिखा. भीड़ ज्यादा होने पर डिपो होल्डर को पुलिसकर्मियों का सहारा लेना पड़ा.
बता दें कि जिलाधीश मंडी ऋगवेद ठाकुर ने जिला में सरकारी राशन की दुकान पर राशन बांटने को लेकर एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में डिपो होल्डर को एक दिन में 40 लोगों को राशन वितरण करने को कहा गया है और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी खास ख्याल रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: बागवानों पर कोरोना के साथ-साथ मौसम की मार, फ्लावरिंग कम होने से बढ़ी चिंता