करसोग: हर घर नल से जल देने का दावा किया जा रहा, लेकिन जल शक्ति विभाग मैहरन पंचायत के लहोट गांव के लिए नौ महीने पहले बिछाई गई पेयजल लाइन में विभाग सप्लाई देना (water problem in karsog)भूल गया. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के नंबर 1100 में शिकायत के बाद घनुपरी में जल भंडारण टैंक के लहोट गांव के लिए पिछले साल करीब 2 हजार मीटर पेयजल लाइन बिछाई गई थी, जिसका कार्य 30 अप्रैल 2021 को पूरा हुआ ,लेकिन लोगों को पानी की एक बूंद तक नहीं मिली.
पेयजल लाइन से करीब 10 परिवारों को पानी दिया जाना. लोगों के बार- बार शिकायत करने पर भी जल शक्ति विभाग की नींद नहीं टूट रही. फील्ड अधिकारी सप्लाई की जिम्मेदारी एक दूसरे पर लगा रहे. परेशान लोगों ने जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के बाहर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम (Ultimatum regarding water in Karsog)दिया. लोगों का कहना है कि एक सप्ताह में अगर पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि लहोट गांव के लिए लोकल सोर्स पांडली नाला से पानी की सप्लाई की जाती थी. ये सोर्स करीब दो साल पहले सूख गया, जिसके बाद ग्रामीण नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर है. देवेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि लहोट गांव के लोग दो सालों से पानी की बूंद के लिए तरस रहे. जल शक्ति विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता प्रदीप चड्डा ने बताया मामला ध्यान में आया है. इस बारे में फील्ड अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, हिमाचल में रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने का केंद्रीय रेल मंत्री से किया आग्रह