सरकाघाट/मंडी: मंडी जिला के सरकाघाट के दमसेहड़ा-कोठी वायाबगड़ागलू में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दमसेहड़ा-कोठी वाया बगड़ागलू गलेहड़ संपर्क सड़क को बने हुए करीब 12 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज तक यह पक्की नहीं हो पाई है.
पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान
स्थानीय लगों का आरोप है कि सड़क बनवाने के लिए उन्होंने विभाग से कई बार संपर्क किया है लेकिन अबी तक विभाग ने इस सड़क की सुध नहीं ली है. इसकी वजह से सड़क की हालत बद से बदतर बन चुकी है. इसके कारण इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर रहा अब तो सड़क पर चलना भी मुश्किल है.
सड़क नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंचती ऐंबुलेंस
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं. सड़क पर एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है, अगर गांव में कोई बीमार पड़ता है तो मरीज को कंधों पर उठाकर मेन सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. गैस की गाड़ी गांव तक न पहुंच पाने से गैस सिलेंडर भी सिर पर उठाकर लाना ले जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि यह गांव सरकाघाट और धर्मपुर की सीमा पर होने के चलते लोक निर्माण विभाग सरकाघाट व धर्मपुर हाथ लगाने को तैयार नहीं है.
विभाग से गुहार लगाने के बाद भी नहीं हो रहा काम
ग्रामीण इस सड़क की हालत को सुधारने के लिए कई बार मौखिक व लिखित रूप से संबंधित विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती है और इसी खींचतान में सड़क की हालत खराब हो चुकी है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से से गुहार लगाई है कि दमसेहड़ा-कोठी वाया बगडागलू गलेहड़ को पक्का किया जाए, ताकि करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अनलॉक के साथ बढ़ा प्रदूषण, सूबे के शहरों की आबोहवा फिर हुई दूषित