मंडी: करसोग में गैस की डिलीवरी के समय सिलेंडर का वजन न करने से लोग भड़क गए हैं. लोगों ने गैस सिलेंडर का वजन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. करसोग में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की गैस एजेंसी द्वारा पूरे क्षेत्र में सिलेंडर की डिलीवरी की जाती है, लेकिन डिलीवरी के वक्त कहीं पर भी गैस का वजन नहीं किया जा रहा है.
हैरानी कि बात ये है कि गैस की सप्लाई लेकर आने वाली गाड़ी में सिलेंडर का वजन करने का कांटा तक उपलब्ध नहीं होता है, जिससे लोगों में गैस एजेंसी के खिलाफ भारी रोष है. पिछले दिनों नाग चुराग सहित, सपनोट, मैहरन, माहूंनाग, व नाग ककनो में उपभोक्तओं को गैस वजन किए बिना की सिलेंडर की पूरी गाड़ी खाली की गई.
गैस के वजन के बारे में जब लोगों ने डिलीवरी लेकर आने वाले व्यक्ति से बात की गई तो उसने गाड़ी में कांटा न होने की बात कही. जिस कारण उपभोक्ताओं ने खुद ही घर से कांटा लेकर सिलेंडर का वजन किया. लोगों ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन जिला मंडी के एरिया मैनेजर से भी शिकायत की है.
हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन जिला मंडी के एरिया मैनेजर खिमीराम शर्मा का कहना है कि डिलीवरी के वक्त सिलेंडर का वजन करना भी जरूरी है. इस बारे में लोगों की भी शिकायत आई थी, जिस पर गैस एजेंसी को डिलीवरी के वक्त सिलेंडर का वजन करने के आदेश जारी किए गए है. इसके बाद भी अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.