करसोग: जिला मंडी के करसोग में जिन परिवारों के पास अभी भी गैस कनेक्शन नहीं है या फिर सरकार की और से फ्री दिए जा रहे गैस कनेक्शन का लाभ नहीं उठा पाए हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना को शुरू रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
अभी तक करसोग उपमंडल में 300 से अधिक लोगों ने फ्री गैस कनेक्शन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है. अभी भी लोग सिविल सप्लाई कारपोरेशन की गैस में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अगर किसी पंचायत में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना का लाभ लेने वालों की संख्या अधिक है तो यहां पर लोगों पंचायत के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
उपमंडल में उज्ज्वला और हिमाचल गृहणी सुविधा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. सरकार की इन महत्वकांक्षी योजनाओं से गरीब परिवारों के चूल्हे तो जले ही हैं साथ में इस दूरगामी सोच से करसोग के धुआं मुक्त होने से पर्यावरण को भी संजीवनी मिली है.
उपमंडल में इन दोनों ही योजनाओं के तहत गरीबों को अभी तक करीब 7891 गैस कनेक्शन फ्री में वितरित किए जा चुके हैं. जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत 2091 गैस कनेक्शन फ्री में दिए गए हैं, वही हिमाचल गृहणी सुविधा योजना में 5800 परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन मिले हैं.
आवेदन फॉर्म के साथ इन दस्तावेजों की जरूरत
आवेदनकर्ता की दो फोटो-राशन कार्ड फोटो कॉपी
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
परिवार में 18 साल से ऊपर सदस्यों के आधारकार्ड की कॉपी
परिवार नकल-बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
31 हजार से अधिक उपभोक्ता
करसोग में सिविल सप्लाई की गैस एजेंसी के तहत कुल 31, 800 घरेलू उपभोक्ता है. इसमें उज्जवला सहित हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के गैस कनेक्शन भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त उपमंडल में 487 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं.
हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन करसोग गैस एजेंसी के इंचार्ज वीरचंद मेहता ने बताया कि जिन पात्र परिवारों के पास अभी भी गैस कनेक्शन नहीं हैं,ऐसे लोग अभी हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.