मंडी/धर्मपुर: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. इस मुश्किल घड़ी में किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिला में कोरोना संक्रमण के खतरे की समीक्षा के बाद कर्फ्यू में कुछ आवश्यक सेवाओं के लिए प्रशासन ने आंशिक रूप से राहत दी है. यह आंशिक राहत व छूट जिला में कर्फ्यू और प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 3 मई तक जारी रहेगी.
वहीं, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि यहां मनरेगा के कार्य हो सकते है. वहीं, घरों के निर्माण कार्य के लिए एसडीएम कार्यलय से परमिशन लेनी होगी. उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रीकल, पलम्बर, मोबाइल रिपेयर की दुकानें, मोटर मकैनिक व कारपैंटर की दुकानें भी खुलेगी.
एसडीएम ने कहा कि जो समय दिया गया है उसके अनुसार ही यह कार्य कर पाएंगें और कोई भी व्यक्ति कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र में आईपीएच व लोनिवि के कार्य भी शुरू हो जाएंगे. इसके लिए सभी नोडल अधिकारियों को कार्य करने के लिए डीसी मंडी से अनुमति लेनी होगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि लोग पास का गलत प्रयोग न करें. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मुंह पर मास्क अवश्य लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व उपायुक्त के आदेशों के अनुसार ही कार्य करें और जो लोग इन आदेशों की पालना नहीं करेंगे.उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई