ETV Bharat / state

मंडी जिला में 12405 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 1123 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:27 PM IST

मंडी में कुल 12 हजार 405 उम्मीदवार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ेंगे. जिला में कुल 16 हजार 916 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 3 हजार 388 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं, जबकि 1 हजार 123 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

PANCHAYAT ELECTION MANDI
मंडी की छोटी संसद के चुनावी रण में 12 हजार 405 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल

मंडीः जिला मंडी में कुल 12 हजार 405 उम्मीदवार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ेंगे. जिला में कुल 16 हजार 916 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 3 हजार 388 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं, जबकि 1 हजार 123 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें पंचायत समिति के 2, प्रधान पद के के 15, उप प्रधान के 14 और पंचायत सदस्य के 1 हजार 92 व्यक्ति शामिल हैं.

विकास खंड सदर

विकास खंड सदर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127, प्रधान के 252 और उप प्रधान के 238 और वार्ड सदस्यों के 704 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड सुन्दरनगर

विकास खंड सुन्दरनगर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 137 उम्मीदवार, प्रधान के 306 और उप प्रधान 302 औरवार्ड सदस्यों के 863 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड गोपालपुर

विकास खंड गोपालपुर में जिला परिषद के 12 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 144 उम्मीदवार, प्रधान के 245 और उप प्रधान 294 औरवार्ड सदस्यों के 848 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

विकास खंड करसोग

विकास खंड करसोग में जिला परिषद के 26 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 104 उम्मीदवार, प्रधान के 211 और उप प्रधान 267 और वार्ड सदस्यों के 541 उम्मीदवार चुनाव में मैदान हैं.

विकास खंड धर्मपुर

विकास खंड धर्मपुर में जिला परिषद के 22 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 121 उम्मीदवार, उप प्रधान 261 और वार्ड सदस्यों के 689 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव नहीं हो रहे हैं.

विकास खंड सिराज

विकास खंड सिराज में जिला परिषद के 7 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 53 उम्मीदवार, प्रधान के 125 और उप प्रधान 130 और वार्ड सदस्यों के 229 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड बालीचौकी

विकास खंड बालीचौकी में जिला परिषद के 6 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 75 उम्मीदवार, प्रधान के 219 और उप प्रधान 199 और वार्ड सदस्यों के 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड चौंतड़ा

विकास खंड चौंतड़ा में जिला परिषद के 21 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 84 उम्मीदवार, प्रधान के 202 और उप प्रधान 224 और वार्ड सदस्यों के 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड गोहर

विकास खंड गोहर में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 86 उम्मीदवार, प्रधान के 206 और उप प्रधान 235 और वार्ड सदस्यों के 587 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड द्रंग

विकास खंड द्रंग में जिला परिषद के 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 उम्मीदवार, प्रधान के 183 और उप प्रधान 190 और वार्ड सदस्यों के 617 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड बल्ह

विकास खंड बल्ह में जिला परिषद के 13 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 138 उम्मीदवार, प्रधान के 264 और उप प्रधान 297 और वार्ड सदस्यों के 784 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

मंडीः जिला मंडी में कुल 12 हजार 405 उम्मीदवार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ेंगे. जिला में कुल 16 हजार 916 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 3 हजार 388 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं, जबकि 1 हजार 123 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें पंचायत समिति के 2, प्रधान पद के के 15, उप प्रधान के 14 और पंचायत सदस्य के 1 हजार 92 व्यक्ति शामिल हैं.

विकास खंड सदर

विकास खंड सदर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127, प्रधान के 252 और उप प्रधान के 238 और वार्ड सदस्यों के 704 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड सुन्दरनगर

विकास खंड सुन्दरनगर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 137 उम्मीदवार, प्रधान के 306 और उप प्रधान 302 औरवार्ड सदस्यों के 863 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड गोपालपुर

विकास खंड गोपालपुर में जिला परिषद के 12 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 144 उम्मीदवार, प्रधान के 245 और उप प्रधान 294 औरवार्ड सदस्यों के 848 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

विकास खंड करसोग

विकास खंड करसोग में जिला परिषद के 26 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 104 उम्मीदवार, प्रधान के 211 और उप प्रधान 267 और वार्ड सदस्यों के 541 उम्मीदवार चुनाव में मैदान हैं.

विकास खंड धर्मपुर

विकास खंड धर्मपुर में जिला परिषद के 22 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 121 उम्मीदवार, उप प्रधान 261 और वार्ड सदस्यों के 689 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव नहीं हो रहे हैं.

विकास खंड सिराज

विकास खंड सिराज में जिला परिषद के 7 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 53 उम्मीदवार, प्रधान के 125 और उप प्रधान 130 और वार्ड सदस्यों के 229 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड बालीचौकी

विकास खंड बालीचौकी में जिला परिषद के 6 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 75 उम्मीदवार, प्रधान के 219 और उप प्रधान 199 और वार्ड सदस्यों के 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड चौंतड़ा

विकास खंड चौंतड़ा में जिला परिषद के 21 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 84 उम्मीदवार, प्रधान के 202 और उप प्रधान 224 और वार्ड सदस्यों के 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड गोहर

विकास खंड गोहर में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 86 उम्मीदवार, प्रधान के 206 और उप प्रधान 235 और वार्ड सदस्यों के 587 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड द्रंग

विकास खंड द्रंग में जिला परिषद के 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 उम्मीदवार, प्रधान के 183 और उप प्रधान 190 और वार्ड सदस्यों के 617 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

विकास खंड बल्ह

विकास खंड बल्ह में जिला परिषद के 13 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 138 उम्मीदवार, प्रधान के 264 और उप प्रधान 297 और वार्ड सदस्यों के 784 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.