सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के पलोहटा की कैंसर पीड़िता सीमा की मदद के लिए लोग अपने हाथ आगे बढ़ाने लगे हैं. चांबी के आदर्श युवक मंडल ने लोगों से आर्थिक मदद जुटा कर पीड़िता के परिवार को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाकर उनका मनोबल बढ़ाया है. युवक मंडल ने परिवार को पंचायत व प्रशासन की मदद से बने बीपीएल समेत अन्य प्रमाण पत्र सौंपे हैं.
वहीं, सीमा की मदद के लिए आदर्श युवक मंडल की नाचन विधानसभा विधायक विनोद कुमार से गुहार भी रंग लाई है. युवक मंडल ने पीड़िता के परिजनों को साथ लेकर 24 दिसंबर को सीमा के इलाज के लिए विधायक को दस्तावेज सौंप कर आर्थिक मदद की मांग की थी.
नाचन बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने पांच लाख की सहायता का स्वीकृति पत्र पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ भेज दिया है. युवक मंडल ने कहा कि इलाज में अभी करीब 10 लाख की और जरूरत है.
पलोहटा ग्राम पंचायत के गांव नेहरा में किसान परिवार के मुरारी लाल की 14 साल की बेटी सीमा पिछले चार माह से कैंसर रोग से पीड़ित है. सीमा अभी पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. मुरारीलाल अपनी पत्नी, एक छोटे बेटे और 14 साल की सीमा के साथ नेहरा गांव में कच्चे मकान में रहते हैं. मुरारी लाल एक शैड में कारपेंटर का कार्य करके जीवन यापन कर रहे हैं.
4 माह पहले बिगड़ी थी सीमा की तबीयत
चार माह पहले बेटी सीमा की तबीयत बिगड़ी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान सीमा कैंसर रोग से पीड़ित पाई गई थी. स्थानीय अस्पतालों से इलाज करते-करते बात पीजीआई तक पहुंची गई. सीमा के इलाज में परिवार की जीवन भर की जमा पूंजी खर्च हो गई है.
परिवार बेटी के इलाज के लिए लंबे अरसे से चंडीगढ़ में रह रहा है. पीजीआई के चिकित्सकों ने इलाज का खर्चा तकरीबन 10 से 15 लाख के बीच बताया है. इसके साथ ही खर्चे के आंकलन की रिपोर्ट भी दी गई है. पीड़िता के उपचार के दौरान परिवार के बीपीएल चयनित न होने पर उन्हें सरकार की विभिन कल्याणकारी योजना भी नहीं मिल रही पा रही हैं. प्रशासन व पंचायत सचिव की मदद से परिवार हाल ही में बीपीएल सूची में शामिल हुआ है.
युवक मंडल के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष और मुख्य सलाहकार ने लोगों से अब तक करीब एक लाख की आर्थिक मदद जुटाई है. युवक मंडल ने ये राशि और विभिन प्रमाण पत्र पीड़ित परिवार को पीजीआई जा कर पहुंचाए हैं. उन्होंने कहा कि सीमा के माता-पिता और परिवार ने बेटी की जान बचाने में मदद के लिए लोगों और विधायक समेत मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: पांवटा में SIU टीम को मिली बड़ी सफलता, नशे के हजारों कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार