ETV Bharat / state

CM के गृह जिला में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, मचा हड़कंप - पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. मामला उपमंडल सुंदरनगर के ग्राम पंचायत चुरड का है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

पाकिस्तानी गुब्बारा
पाकिस्तानी गुब्बारा
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:19 PM IST

सुंदरनगर: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया है. उपमंडल सुंदरनगर के ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव में गुब्बारों का गुच्छा मिला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भंगलेड़ा गांव के एक घर के आंगन में ये गुब्बारा मिला है. सुबह जगने के बाद आंगन में पाकिस्तानी झंडे की प्रिंट वाले गुब्बारों के गुच्छे को देखते ही ग्रामीण सकते में आ गए. फौरन मामले की सूचना पंचायत प्रधान शक्ति धीमान की दी गई. प्रधान ने मामले की सूचना डैहर पुलिस चौकी को दी.

मामले की सूचना पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और थाना प्रभारी कमलकांत मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर स्वतंत्रता दिवस पर मंडी के सेरी मंच पर तिरंगा फहराएंगे. ऐसे में जिला के सुंदरनगर उपमंडल में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है.

इससे पहले खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे बंजार, जनता ने किया भव्य स्वागत

सुंदरनगर: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया है. उपमंडल सुंदरनगर के ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव में गुब्बारों का गुच्छा मिला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भंगलेड़ा गांव के एक घर के आंगन में ये गुब्बारा मिला है. सुबह जगने के बाद आंगन में पाकिस्तानी झंडे की प्रिंट वाले गुब्बारों के गुच्छे को देखते ही ग्रामीण सकते में आ गए. फौरन मामले की सूचना पंचायत प्रधान शक्ति धीमान की दी गई. प्रधान ने मामले की सूचना डैहर पुलिस चौकी को दी.

मामले की सूचना पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और थाना प्रभारी कमलकांत मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर स्वतंत्रता दिवस पर मंडी के सेरी मंच पर तिरंगा फहराएंगे. ऐसे में जिला के सुंदरनगर उपमंडल में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है.

इससे पहले खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे बंजार, जनता ने किया भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.