ETV Bharat / state

सरकाघाट: पिंगला पंचायत के कई गांवों में धान की फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग - पिंगला पंचायत धान फसल न्यूज

सरकाघाट की पिंगला पंचायत में कई गांवों में धान के पौधे बिना फसल के ही पीले पड़ गए हैं. यानी अब इन पर फसल आने की कोई संभावना भी नहीं बची है. ऐसे में किसानों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इसके लिए सरकार और विभाग जिम्मेदार है.किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता तो वह आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे.

Paddy crop wasted in many villages of Pingla Panchayat of Sarkaghat
फोटो.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:43 PM IST

सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट की पिंगला पंचायत में कई गांवों में धान के पौधे बिना फसल के ही पीले पड़ गए हैं. यानी अब इन पर फसल आने की कोई संभावना भी नहीं बची है. ऐसे में किसानों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है.

किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इसके लिए सरकार और विभाग जिम्मेदार है. किसानों का कहना है कि जो बीज कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया गया है वह पूरी तरह खराब निकला. अब तो बस खेतों में धान के पौधे ही बचे हैं.

वीडियो.

किसानों ने कहा कि 4 दिन पहले कृषि विभाग सरकाघाट की तरफ से कृषि अधिकारी ने मौके पर आकर खेतों का निरीक्षण किया तो पाया गया कि सच में ही किसानों की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कृषि विभाग ने यह कहकर कि वह सरकार को इस संदर्भ में लिखित पत्र द्वारा अवगत करवाएंगे और मुआवजा दिलाने की बात कहकर चले गए.

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता तो वह आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे. इस बारे में एसएमएस सरकाघाट भूप सिंह का कहना है कि इसे बारे में रिपोर्ट बनाकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी है. सरकार और विभाग के आदेशों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी.

सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट की पिंगला पंचायत में कई गांवों में धान के पौधे बिना फसल के ही पीले पड़ गए हैं. यानी अब इन पर फसल आने की कोई संभावना भी नहीं बची है. ऐसे में किसानों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है.

किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इसके लिए सरकार और विभाग जिम्मेदार है. किसानों का कहना है कि जो बीज कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया गया है वह पूरी तरह खराब निकला. अब तो बस खेतों में धान के पौधे ही बचे हैं.

वीडियो.

किसानों ने कहा कि 4 दिन पहले कृषि विभाग सरकाघाट की तरफ से कृषि अधिकारी ने मौके पर आकर खेतों का निरीक्षण किया तो पाया गया कि सच में ही किसानों की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कृषि विभाग ने यह कहकर कि वह सरकार को इस संदर्भ में लिखित पत्र द्वारा अवगत करवाएंगे और मुआवजा दिलाने की बात कहकर चले गए.

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता तो वह आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे. इस बारे में एसएमएस सरकाघाट भूप सिंह का कहना है कि इसे बारे में रिपोर्ट बनाकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी है. सरकार और विभाग के आदेशों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.