ETV Bharat / state

हिमाचल से 80 लाख की चरस लेकर दिल्ली पहुंचा था युवक, AATS टीम ने दबोचा

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 3:21 PM IST

आउटर डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम ने एक ऐसे चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी में चरस की बड़ी खेप लेकर आया था.

charas smuggler from himachal pradesh
दिल्ली में चरस के साथ हिमाचल का युवक गिरफ्तार

नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड टीम ने एक ऐसे ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी में चरस की बड़ी खेप लेकर आया था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 80 लाख रुपए की चरस बरामद कर ली.

इस मामले में पुलिस ने हेमराज नाम के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला है. डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार एएटीएस की टीम को इसके आने की सूचना मिल गई थी. उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इस ड्रग तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से जब बैग बरामद किया गया, तो उसमें ड्रग की बड़ी खेप मिली.

जब पुलिस ने छानबीन की और उसका वजन किया, तो 4 किलो फाइन क्वालिटी का चरस निकला. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी जा रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ चरस की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कुल्लू में एक किलो चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

इससे पहले पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद किया था. आरोपी अशरफ उल हक के पास से 4.400 किलोग्राम चरस बरामद हुआ था.

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश से चरस तस्करी को लेकर अक्सर अपराधी को पकड़ने की खबर आती रहती है. कुछ दिन पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें हिमाचल के कसौल से दिल्ली जा रहे दो युवकों को पुलिस ने 556 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था.

सीआईए-वन की टीम ने दो कार सवार दो युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के मुरथल में गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि हिमाचल से दोनों ने चरस 1 लाख रुपए में खरीदी थी. जिसके बाद वो इसे दिल्ली लेकर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: प्लासी पुल पर भयंकर सड़क हादसा, मात्र 5 KM दूर रह गया था घर

नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड टीम ने एक ऐसे ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी में चरस की बड़ी खेप लेकर आया था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 80 लाख रुपए की चरस बरामद कर ली.

इस मामले में पुलिस ने हेमराज नाम के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला है. डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार एएटीएस की टीम को इसके आने की सूचना मिल गई थी. उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इस ड्रग तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से जब बैग बरामद किया गया, तो उसमें ड्रग की बड़ी खेप मिली.

जब पुलिस ने छानबीन की और उसका वजन किया, तो 4 किलो फाइन क्वालिटी का चरस निकला. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी जा रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ चरस की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कुल्लू में एक किलो चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

इससे पहले पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद किया था. आरोपी अशरफ उल हक के पास से 4.400 किलोग्राम चरस बरामद हुआ था.

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश से चरस तस्करी को लेकर अक्सर अपराधी को पकड़ने की खबर आती रहती है. कुछ दिन पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें हिमाचल के कसौल से दिल्ली जा रहे दो युवकों को पुलिस ने 556 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था.

सीआईए-वन की टीम ने दो कार सवार दो युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के मुरथल में गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि हिमाचल से दोनों ने चरस 1 लाख रुपए में खरीदी थी. जिसके बाद वो इसे दिल्ली लेकर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: प्लासी पुल पर भयंकर सड़क हादसा, मात्र 5 KM दूर रह गया था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.