ETV Bharat / state

पालमपुरः पहली मार्च से होगी सेना की खुली भर्ती, कोरोना टेस्ट नहीं जरुरी - चिकित्सा अधिकारी

पालमपुर में सेना की खुली भर्ती का आयोजन पहली मार्च से किया जाएगा. इसके लिए कोरोना परीक्षण की जरूरत नहीं होगी. केवल चिकित्सक से प्रमाण पत्र लाना होगा कि उम्मीदवार को कोरोना के लक्ष्ण नहीं हैं.

Open recruitment of army
Open recruitment of army
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:52 PM IST

मंडीः जिला मंडी, कुल्लू और लाहौलस्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक तथा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय, पालमपुर मैदान में आयोजित की जा रही है.

कोरोना का परीक्षण करवाना जरुरी नहीं

भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोरोना का परीक्षण करवाने की जरूरत नहीं है. केवल भर्ती में शामिल होने के लिए चिकित्सा अधिकारी से इस बात का प्रमाण पत्र लाना जरूरी है कि उम्मीदवार में कोरोना जैसे कोई लक्ष्ण नहीं है.

ये भी पढ़ें: 24 फरवरी को मंडी आएंगे सीएम जयराम, IIT के 12वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

भर्ती निर्देशक मंडी नें दी जानकारी

भर्ती निर्देशक मंडी कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए 20 सितम्बर, 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान मास्क, दस्ताने व हैंड सेनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. इसलिए कोई भी उम्मीदवार भर्ती होने के लिए किसी दलाल के झांसे में न आए.

जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जायेगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों का दौड़ के बाद शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का परीक्षण भी किया जायेगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की जायेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का गुणगान कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताः बंबर ठाकुर

मंडीः जिला मंडी, कुल्लू और लाहौलस्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक तथा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय, पालमपुर मैदान में आयोजित की जा रही है.

कोरोना का परीक्षण करवाना जरुरी नहीं

भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोरोना का परीक्षण करवाने की जरूरत नहीं है. केवल भर्ती में शामिल होने के लिए चिकित्सा अधिकारी से इस बात का प्रमाण पत्र लाना जरूरी है कि उम्मीदवार में कोरोना जैसे कोई लक्ष्ण नहीं है.

ये भी पढ़ें: 24 फरवरी को मंडी आएंगे सीएम जयराम, IIT के 12वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

भर्ती निर्देशक मंडी नें दी जानकारी

भर्ती निर्देशक मंडी कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए 20 सितम्बर, 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान मास्क, दस्ताने व हैंड सेनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. इसलिए कोई भी उम्मीदवार भर्ती होने के लिए किसी दलाल के झांसे में न आए.

जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जायेगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों का दौड़ के बाद शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का परीक्षण भी किया जायेगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की जायेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का गुणगान कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताः बंबर ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.