करसोग: उपमंडल करसोग की नावीधार पंचायत के बाग में एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी सूचना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार देर देवी राम( 55 साल) पुत्र चुंहडूराम गांव बाग, डाकघर महोग अपने खेतों में काम करने गया था. वापस घर लौटते समय ढांक पर पांव फिसलने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देवीराम को बाग से समीप ढांक के नीचे पड़ा देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी. साथ में इस हादसे की सूचना थाना करसोग को भी दी गई. इस पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग में लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
मामले की डीएसपी ने की पुष्टि
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर का कहना है कि मृतक के परिजनों को 15 हजार की फौरी राहत जारी की गई है. स्थानीय विधायक हीरालाल ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीनेशन: कांगड़ा उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लगवाया टीका, लोगों से की ये अपील