ETV Bharat / state

किराए के मकान से चल रहा था नशे का कारोबार, भारी मात्रा में भुक्की, अफीम और चरस बरामद - गुप्त सूचना के आधार पर

मंडी के पनारसा में नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू ने गुप्त सूचना के आधार पर किराए के मकान में रह रहे एक तस्कर पर छापामारी की. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से एक किलो 20 ग्राम भुक्की, 254 ग्राम अफीम, 34 ग्राम चरस बरामद की गई.

one arrested in drug trafficking case in mandi
one arrested in drug trafficking case in mandi
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:41 PM IST

मंडीः नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने रविवार दोपहर को पनारसा में गुप्त सूचना के आधार पर किराए के मकान में रह रहे एक तस्कर पर छापामारी की. नारकोटिक्स यूनिट की इस छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से नशे की खेप बरामद की है.

जानकारी के अनसुार आरोपी किराए के मकान से नशे का काला कारोबार चला रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने पनारसा में दबिश दी. नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से एक किलो 20 ग्राम भुक्की, 254 ग्राम अफीम, 34 ग्राम चरस बरामद की गई और मौके पर से वेइंग स्केल व प्लास्टिक रैपर भी पाए गए.

आरोपी की पहचान योगराज निवासी गांव व डाकघर दमसेहड़ उपतहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीआईडी के पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज करने के लिए भेजा गया है.

नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि पनारसा में एक व्यक्ति को किराए के मकान से नशे की खेप के साथ हिरासत में ले लिया है. एनडीपीएस एक्‍ट के तहत केस दर्ज कर सीआईडी के भराड़ी पुलिस थाना भेजा गया है.

मंडीः नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने रविवार दोपहर को पनारसा में गुप्त सूचना के आधार पर किराए के मकान में रह रहे एक तस्कर पर छापामारी की. नारकोटिक्स यूनिट की इस छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से नशे की खेप बरामद की है.

जानकारी के अनसुार आरोपी किराए के मकान से नशे का काला कारोबार चला रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने पनारसा में दबिश दी. नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से एक किलो 20 ग्राम भुक्की, 254 ग्राम अफीम, 34 ग्राम चरस बरामद की गई और मौके पर से वेइंग स्केल व प्लास्टिक रैपर भी पाए गए.

आरोपी की पहचान योगराज निवासी गांव व डाकघर दमसेहड़ उपतहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीआईडी के पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज करने के लिए भेजा गया है.

नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि पनारसा में एक व्यक्ति को किराए के मकान से नशे की खेप के साथ हिरासत में ले लिया है. एनडीपीएस एक्‍ट के तहत केस दर्ज कर सीआईडी के भराड़ी पुलिस थाना भेजा गया है.

Intro:मंडी। राज्य नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने रविवार दोपहर को पनारसा में एक तस्कर के किराये के मकान में छापामारी कर नशे की खेप बरामद की है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीआईडी के पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स यूनिट की इस कार्रवाई नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
Body:उक्त व्यक्ति किराये के मकान से ही नशे का कारोबार चला रहा था। रविवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने पनारसा में दबिश दी और किराये के मकान से एक किलो 20 ग्राम भुक्की, 254 ग्राम अफीम, 34 ग्राम चरस बरामद की। इसके अलावा टीम को आरोपी के कब्जे से वेइंग स्केल व प्लास्टिक रैपर भी मिले हैं। वेइंग स्केल में वजन के बाद प्लास्टिक रेपर में नशे की खेप बेचने का अनुमान लगाया जा रहा है। आरोपी की पहचान योगराज निवासी गांव व डाकघर दमसेहड़ उपतहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम का नेतृत्व एसआई राम लाल ने किया। बता दें कि नशे के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान नारकोटिक्स यूनिट भी लगातार कार्रवाई कर रही है और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे डाल रही है। Conclusion:वहीं, नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि पनारसा में एक व्यक्ति को किराये के मकान से नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नशे के विरूद्ध भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.