ETV Bharat / state

बीएसएल नहर में वृद्ध ने लगाई छलांग, रेस्क्यू के बाद मौत - barot

बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध ने नहर में एकाएक ही छलांग लगा दी. बग्गी पंचायत की प्रधान अंजू देवी के पति नेकराम ने नहर में छलांग लगाई और नहर में डूब रहे वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन सड़क तक पहुंचाने पर उसने दम तोड़ दिया.

मृतक
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:21 PM IST

सुंदरनगरः खुनी नहर के नाम से मशहूर भाखड़ा ब्यास प्रबंधक बोर्ड की बीएसएल नहर में एक व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नाचन की बग्गी पंचायत के बग्गी चौक पुल से बुधवार देर सायं एक वृद्ध ने नहर में छलांग लगा दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

dead man
मृतक

बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध ने नहर में एकाएक ही छलांग लगा दी. बग्गी पंचायत की प्रधान अंजू देवी के पति नेकराम ने नहर में छलांग लगाई और नहर में डूब रहे वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन सड़क तक पहुंचाने पर उसने दम तोड़ दिया. मृतक की जेब से एक डायरी मिली है, जिसमें झटिंगरी बरोट का जिक्र है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि मृतक बरोट क्षेत्र का हो सकता है. बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डूबे वृद्ध का रेस्क्यू करते स्थानीय

एसएचओ बल्ह राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वृद्ध ने नहर में क्यों छलांग लगाई, इसकी हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. बीबीएमबी नहर में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. जिससे लोग सहमे हुए है.

rescue
डूबे वृद्ध का रेस्क्यू करते स्थानीय

पढ़ेंः PCC चीफ से पहले प्रस्ताव भेजने पर गरमाया मामला, सुक्खू से जवाब तलब करेगी कांग्रेस

सुंदरनगरः खुनी नहर के नाम से मशहूर भाखड़ा ब्यास प्रबंधक बोर्ड की बीएसएल नहर में एक व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नाचन की बग्गी पंचायत के बग्गी चौक पुल से बुधवार देर सायं एक वृद्ध ने नहर में छलांग लगा दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

dead man
मृतक

बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध ने नहर में एकाएक ही छलांग लगा दी. बग्गी पंचायत की प्रधान अंजू देवी के पति नेकराम ने नहर में छलांग लगाई और नहर में डूब रहे वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन सड़क तक पहुंचाने पर उसने दम तोड़ दिया. मृतक की जेब से एक डायरी मिली है, जिसमें झटिंगरी बरोट का जिक्र है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि मृतक बरोट क्षेत्र का हो सकता है. बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डूबे वृद्ध का रेस्क्यू करते स्थानीय

एसएचओ बल्ह राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वृद्ध ने नहर में क्यों छलांग लगाई, इसकी हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. बीबीएमबी नहर में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. जिससे लोग सहमे हुए है.

rescue
डूबे वृद्ध का रेस्क्यू करते स्थानीय

पढ़ेंः PCC चीफ से पहले प्रस्ताव भेजने पर गरमाया मामला, सुक्खू से जवाब तलब करेगी कांग्रेस

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
बीएसएल खुनी नहर में व्यक्ति ने लगाई छलांग, 
डडौर-चैलचौक मार्ग पर बग्गी पुल पर पेश आया हादसा,
लोगो ने नहर में डूब रहे व्यक्ति को किया रेस्क्यू
ETV भारत के हाथ लगी लाइव रेस्क्यू की तस्वीरें,
नहर से रेस्क्यू करने के बाद व्यक्ति को   उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज नेरचौक किया गया रैफर,
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति मंडी जिला की चुहार घाटी के बरोट का रहने वाला।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : खुनी नहर के नाम से मशहूर भाखड़ा ब्यास प्रबंधक बोर्ड की बीएसएल नहर में एक व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एक व्यक्ति द्वारा डडौर-चैलचौक सड़क मार्ग पर बग्गी पुल से अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। व्यक्ति ने जैसे ही नहर में छलांग लगाई तो मौके पर मौजूद लोगों ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलते हुए तेज पानी के बहाव में बह रहे व्यक्ति को रस्सियों के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। नहर में कूदने वाले व्यक्ति को होश आ गया है और प्रारंभिक उपचार के नेरचौक मैडीकल कॉलेज ले जाया गया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति मंडी जिला की चुहार घाटी के बरोट का रहने वाला बताया जा रहा है। व्यक्ति ने नहर में छलांग क्यों लगाई इस के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.