सुंदरनगरः खुनी नहर के नाम से मशहूर भाखड़ा ब्यास प्रबंधक बोर्ड की बीएसएल नहर में एक व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नाचन की बग्गी पंचायत के बग्गी चौक पुल से बुधवार देर सायं एक वृद्ध ने नहर में छलांग लगा दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध ने नहर में एकाएक ही छलांग लगा दी. बग्गी पंचायत की प्रधान अंजू देवी के पति नेकराम ने नहर में छलांग लगाई और नहर में डूब रहे वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन सड़क तक पहुंचाने पर उसने दम तोड़ दिया. मृतक की जेब से एक डायरी मिली है, जिसमें झटिंगरी बरोट का जिक्र है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि मृतक बरोट क्षेत्र का हो सकता है. बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
एसएचओ बल्ह राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वृद्ध ने नहर में क्यों छलांग लगाई, इसकी हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. बीबीएमबी नहर में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. जिससे लोग सहमे हुए है.
पढ़ेंः PCC चीफ से पहले प्रस्ताव भेजने पर गरमाया मामला, सुक्खू से जवाब तलब करेगी कांग्रेस