मंडी: देश में H3N2 वायरस की दस्तक के बीच हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. जिला मंडी में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 4 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें दो महिलाएं व 2 पुरुष शामिल हैं. इन सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है और कोरोना संक्रमण से संबंधित उपचार शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है. यह बुजुर्ग जिला कुल्लू का रहने वाला है. यह उपचार के लिए वीरवार को ही नेरचौक अस्पताल में भर्ती हुआ था. जहां पर इसकी मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार मृतक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षणों के साथ-साथ किडनी से संबंधित बीमारियों, हाई बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित था. जिला में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सेंपलिंग बढ़ाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
-
#5pmupdate @MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/WscjZna0uc
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#5pmupdate @MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/WscjZna0uc
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 16, 2023#5pmupdate @MoHFW_INDIA @hemrajb @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/WscjZna0uc
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) March 16, 2023
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग: बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें लोग, मास्क का करें उपयोग: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत व 4 नए मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें. सर्दी-खांसी होने पर मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
प्रदेश में Active मामले 133 पहुंचे: प्रदेश में पिछले 3 दिन के भीतर कोरोना के 90 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जिससे प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 133 हो गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.10% हो गई है. वहीं, अब तक कोरोना के चलते प्रदेश में 4194 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: शिमला में Corona Positive मरीज की मौत, प्रदेश में Active मामले 60 पहुंचे
ये भी पढ़ें: ALERT! सोलन में फिर कोरोना विस्फोट, मंगलवार को आए 11 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग