मंडी: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिला मंडी में रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया को और तेज किया गया है. टेस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले जिला में रोज 30 सैंपल जांचे जा रहे थे, उसे अब तीन गुणा के करीब बढ़ाया गया है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के 800 से अधिक सैंपल जांचे गए हैं. इनमें से केवल 2 ही पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमित व्यक्त्यिों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच में नेगेटिव आए हैं. उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं के भी रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. पिछले दिनों सलापड़ सीमा पर तैनात 48 कर्मचारियों-अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे, वे सभी नेगेटिव आए हैं. इनमें पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी शामिल हैं, जो सलापड़ सीमा पर तैनात थे. आगे भी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं के रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
बता दें कि बिना लक्षण वाले मरीजों में भी कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मंडी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके तहत अब कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपलिंग बढ़ाई गई है, जिससे कोई कोरोना संक्रमण से पीड़ित प्रशासन की पहुंच से दूर न हो. अब तक मंडी जिला में दो कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
बता दें कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. जबकि देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में रविवार को 2 और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हिमाचल में कुल संख्या 80 पहुंच गई है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमित एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है. जबकि प्रदेश में कोरोना के कारण 3 व्यक्ति कि मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट