सरकाघाट/मंडी: हिमाचल में पंचायत चुनाव की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सरकाघाट के तहत आने वाले जिला परिषद वार्डों के लिए पहले दिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, 110 लोगों ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकन भरा.
वहीं उप-प्रधान पद के लिए 121 लोगों ने नामांकन भरा. वार्ड मेंबर के लिए 371 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं. इसके साथ ही बीडीसी सदस्य के लिए 52 लोगों ने नामांकन भरा. इस बात की पुष्टी एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है.
थौना जिला परिषद वार्ड से सबसे अधिक नामांकन
पहले दिन बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से ऊशा पत्नी कृष्ण चंद निवासी पौंटा ने नामांकन दाखिल किया. थौना जिला परिषद वार्ड से सबसे अधिक चार नामांकन दाखिल किए गए हैं. इनमें धर्मपाल पुत्र लाला राम निवासी खाहन, पृथ्वीराज पुत्र गणपत निवासी भद्रवाड़, कश्मीर सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी गैहरा और कुलदीप पुत्र अमीं चद निवासी गाहर शामिल हैं. जिला परिषद वार्ड कोट से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
नगर परिषद सरकाघाट में 21 उम्मीदवार
नगर परिषद सरकाघाट में पहली बार होने जा रहे चुनाव में अब 21 प्रत्याशी आमने सामने होंगे. वीरवार को दो प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिए हैं. यह दोनों ही वार्ड नंबर छह के प्रत्याशी थे.
ये उम्मीदवार लडेंगे चुनाव
21 उम्मीदवारों में वार्ड नंबर एक लाका टटीह से चार प्रत्याशी, वार्ड नंबर दो से तीन, वार्ड जमसाई से तीन, वार्ड नंबर चार कलश से दो, वार्ड नंबर पांच कुनालग से तीन, वार्ड छह रोपा कालोनी से तीन और वार्ड नंबर सात बैहड़ डबरोग से भी तीन उम्मीदवार ही चुनाव लडेंगे.