मंडी: जिला के बाली चौकी क्षेत्र में जनवादी नौजवान सभा बीते 11 दिनों से प्रदेश सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल कर रही हैं. शनिवार को आंदोलन का नेतृत्व महिलाओं ने किया.
नौजवान सभा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. सभा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन को रेन शैल्टर की जगह सड़क तक ले जाएंगे.
नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सराज क्षेत्र में कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री की छत्रछाया में नकारे हो गए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग दो महीने में अभी तक दो डंगे नहीं लगा पाया है, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है. महेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र अधिकारियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जाएं. नौजवान सभा ने चेताया है कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा नहीं किया जाता तो यह आंदोलन को और तेज किया जाएगा.