करसोग: अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के बंधन को तोड़कर नवविवाहिता शादी के सात दिन बाद ही आधी रात को घर से फरार हो गई. लोकलाज की परवाह किये बिना नवविवाहिता ने पति को कमरे में बंद करके जेवरात समेटे और चलती बनी.
रवि कुमार और अनु की शादी बीते 31 जनवरी को हुई थी. ससुराल पक्ष ने करसोग थाने में बहु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नवविवाहिता की खोज शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भथल के रवि कुमार की शादी को महज अभी सात ही दिन हुए थे.
सात फरवरी की आधी रात अनु घर से बाहर निकली लेकिन काफी देर के बाद भी न आने पर पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. रवि ने अपने पिता को आवाज देकर जगाया.
इसके बाद रवि के पिता ने दरवाजे खोला और दोनों ने बहु की तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक तलाश करने के बाद विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा. मामले की सूचना लड़की के मायका पक्ष में दी गई. इसके बाद 10 फरवरी को करसोग थाने में ससुराल पक्ष ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. ससुराल पक्ष ने कहा कि उनकी बहु अपने साथ सारे गहने भी ले गई है.
वहीं, दूल्हे के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने इकलौते बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से की थी. गरीब परिवार से होने के बाद भी बेटे की शादी में लाखों रुपये खर्च किए थे. उन्होंने पुलिस से सारा खर्च वापिस दिलाए जाने का भी आग्रह किया है.
इस घटना से पूरा परिवार परेशान है. थाना करसोग एएसआई अमरजीत का कहना है कि नवविवाहिता का फोटो साथ लगते थानों में भेज दिया गया है. पुलिस लड़की की तलाश कर रही है.