सराज/ मंडी: मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज की नई पंचायत समिति बाली चौकी के वार्ड परसीमन को अंतिम रूप देकर आम जनता के लिए जारी कर दिया गया है. उपमंडल अधिकारी गोहर अनिल कुमार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है.
उपमंडल अधिकारी ने कहा कि बाली चौकी पंचायत समिति के प्रस्तावित परसीमन के दौरान तय अवधि में वार्ड नंबर दो थाटा, वार्ड नंबर चार खणी के लोगों के दावे और आक्षेप लिखित तौर पर आए थे. इस पर लोगों के दावों व आपत्तियों को लेकर चर्चा भी की गई और अंत मे प्रदत शक्तियों का प्रयोग कर इन दावों का निपटारा किया गया. पंचायत समिति बाली चौकी के अंतिम स्वरूप के चलते अब बाली चौकी पंचायत समिति 19 वार्डों की होगी, जबकि प्रस्तावित स्वरूप के 18 वार्ड थे.
इस दौरान ग्राम पंचायत खणी व बाली चौकी को अलग-अलग वार्ड बनाया गया, जबकि प्रस्तावित स्वरूप में बाली चौकी को देवधार व खणी को माणी के साथ शामिल किया गया था. अंतिम अधिसूचना के अनुसार अब देवधार व माणी को मिलाकर एक नया वार्ड अस्तित्व में आएगा. इस दौरान पंचायत समिति वार्ड दो थाटा में ग्राम पंचायत घाट को मिलाए जाने को लेकर वर्तमान बीडीसी राजू ठाकुर ने आपत्ति जताई थी और मांग की थी कि ग्राम पंचायत घाट को पूर्व स्थिति में ग्राम पंचायत थाचाधार व खौली में ही रखा जाए. दावों व आक्षेपों को सही मानते हुए एसडीएम गोहर ने पंचायत को थाचाधार वार्ड में ही रखा. गौरतलब है कि आने वाले पंचायत समिति चुनाव में सराज की 20 और द्रंग विधानसभा की 14 पंचायतें अपने लिए एक नए पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव करेंगी.
ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश