मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व,बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी रविवार को मंडी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने जिले के विश्वविख्यात त्रिवेणी संगम रिवालसर में भारतीय बौद्ध परंपरा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारतीय बौद्धों के लिए कार्यरत संस्था को 5 लाख की सहायता अपनी ऐच्छिक निधि से दी.
जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतवर्ष में धर्मों के प्रति विविधता है और हर धर्म के अपने-अपने अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के अपने धर्म गुरु भी हैं. धर्म गुरुओं द्वारा अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश रहती है. मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा अन्य धर्मों के साथ बौद्ध धर्म को भी आगे से आगे बढ़ाने का अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि रिवालसर में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बौद्ध धर्म को जानने वाले कई विद्वान पहुंचे हैं और इनके द्वारा धर्म के लिए किए सराहनीय कार्यों का भविष्य में लाभ प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राधा कृष्ण मंदिर में नवाया शीश, बाबा बाल जी महाराज का लिया आशीर्वाद