ETV Bharat / state

देखें वीडियो: 'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा के गानों पर जमकर थिरके लोग - Nati King Kuldeep Sharma

मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या एक बार फिर हिमाचली कलाकारों ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा है. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक अनुज शर्मा और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.

Himachali singer Kuldeep Sharma Nati King Kuldeep Sharma rocked his singing in the third cultural evening
फोटो
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:40 PM IST

मंडी : मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या एक बार फिर हिमाचली कलाकारों के नाम रही. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक अनुज शर्मा नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचली गायक अनुज शर्मा ने पुराने हिंदी गाने गाकर सभी का दिल जीता, वहीं नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने हिमाचली गाने गाकर समा बांध दिया. पंडाल में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की हिमाचली नाटकों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया. कुलदीप शर्मा ने रोहडू जाना, बडियां जो तुड़का, शिल्पा शिमले वालिए, मस्त बाबा इत्यादि गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

आगे भी जारी रहेंगा हिमाचली गायकों के गायकी जलवा

वहीं 15 मार्च को अर्शप्रीत कौर और पहाड़ी गायक नरेंद्र ठाकुर, 16 को इंद्रजीत और इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे. 17 मार्च को अनाथ व विशेष बच्चों के साथ फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. 17 मार्च को पंजाबी स्टार सिंगर मिलिंद गाबा अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे.

ये भी पढ़े:- शिवरात्रि महोत्सव में माता जालपा का होता है विशेष श्रृंगार, मालाओं में लगे होते हैं 250 साल पुराने सिक्के

मंडी : मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या एक बार फिर हिमाचली कलाकारों के नाम रही. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक अनुज शर्मा नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचली गायक अनुज शर्मा ने पुराने हिंदी गाने गाकर सभी का दिल जीता, वहीं नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने हिमाचली गाने गाकर समा बांध दिया. पंडाल में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की हिमाचली नाटकों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया. कुलदीप शर्मा ने रोहडू जाना, बडियां जो तुड़का, शिल्पा शिमले वालिए, मस्त बाबा इत्यादि गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

आगे भी जारी रहेंगा हिमाचली गायकों के गायकी जलवा

वहीं 15 मार्च को अर्शप्रीत कौर और पहाड़ी गायक नरेंद्र ठाकुर, 16 को इंद्रजीत और इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे. 17 मार्च को अनाथ व विशेष बच्चों के साथ फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. 17 मार्च को पंजाबी स्टार सिंगर मिलिंद गाबा अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे.

ये भी पढ़े:- शिवरात्रि महोत्सव में माता जालपा का होता है विशेष श्रृंगार, मालाओं में लगे होते हैं 250 साल पुराने सिक्के

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.