मंडी: विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं. सरकार की ओर से इसके खात्में को लेकर लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. साथ ही आम जनता और बड़े-बड़े उद्योगपति व सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं.
इसी कड़ी में मंडी जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मुरारी देवी मंदिर सेवा समिति ने हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सोलिडरिटी रिस्पांस फंड में 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देकर इस संकट की घड़ी में अपनी भागीदारी निभाई हैं.
माता मुरारी मंदिर सेवा समिति के प्रधान बृज लाल ने समिति के सदस्यों के साथ मिल कर एसडीएम बल्ह के माध्यम से सोलिडरिटी रिस्पांस फंड में 1 लाख 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया है. इस मौके पर प्रधान बृज लाल ने कहा कि विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते सरकार अपने स्तर पर इसके खात्मे के लिए प्रयास कर रही हैं.