ETV Bharat / state

Central Survey Team Visit Himachal: आपदा से हुए नुकसान के लिए हिमाचल पहुंची केंद्रीय सर्वेक्षण टीम, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी - Deputy CM Mukesh Agnihotri

हिमाचल में बरसात की आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम प्रदेश में पहुंच गई है. आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सर्वेक्षण टीम से साथ सुंदरनगर में बैठक की और प्रदेश के हुए नुकसान से टीम को अवगत करवाया. (Mukesh Agnihotri on Central Survey Team Visit Himachal)

Mukesh Agnihotri on Central Survey Team Visit Himachal.
डिप्टी सीएम ने केंद्रीय सर्वेक्षण टीम को आपदा से नुकसान की दी जानकारी.
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 4:14 PM IST

मंडी में केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के साथ डिप्टी सीएम की बैठक.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में त्रासदी से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गई है. प्रदेश सरकार बाढ़ से सूबे में हुए नुकसान की रिपोर्ट केंद्रीय टीम के सामने रखेगी. केंद्र सरकार से राहत कार्यों के लिए प्रदेश को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता की मांग की जाएगी. यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सुंदरनगर में कही.

केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के साथ डिप्टी सीएम की बैठक: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सर्वेक्षण टीम को प्रदेश में हुए नुकसान से अवगत करवाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई त्रासदी से कुल्लू-मनाली में बहुत भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने बाढ़ के कारण सूबे में हुए नुकसान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है. केंद्र सरकार से बार-बार राहत और पुनर्वास के लिए सहायता की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वेक्षण टीम के वापस लौटने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सिफारिश की जानकारी भी ली जाएगी.

'सेब सीजन से पहले किया जाएगा सड़कों को बहाल': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मौसम ठीक होने पर शिमला-मंडी सड़क मार्ग पर बहे मुख्य पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से बात की जाएगी. इसके साथ ठियोग क्षेत्र में वैकल्पिक वैली ब्रिज को भी फिर से बनाने को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में सेब सीजन भी शुरू होने वाला है. इसलिए इन मार्गों को जल्द से जल्द शुरू करना पड़ेगा. मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग पर आए हुए मलबे को साफ करने के लिए भी एनएचएआई के साथ बैठक कर काम शुरू कर दिया गया है.

'5707 क्षतिग्रस्त पेयजल स्कीमें बहाल': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जल शक्ति विभाग द्वारा 5707 क्षतिग्रस्त पेयजल स्कीमों को बहाल कर दिया है. इसके तहत कुल्लू, मंडी, हमीरपुर सहित अन्य मुख्य क्षेत्रों में विभाग पेयजल मुहैया कराने की स्थिति में पहुंच गया है. प्रदेश में त्रासदी के बाद जनजीवन पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध करवाना ही जल शक्ति विभाग का लक्ष्य है.

सुंदरनगर में सुनी लोगों की समस्याएं: वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सुंदरनगर पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया. इसके उपरांत मुकेश अग्निहोत्री में निहरी क्षेत्र के श्री मूल माहूंनाग नागधार के मेले का भी शुभारंभ किया.

ये भी पढे़ं: Himachal Disaster: हिमाचल दौरे पर आज आएगी केंद्रीय टीम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा, 21 जुलाई को राज्य सरकार के साथ बड़ी बैठक

मंडी में केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के साथ डिप्टी सीएम की बैठक.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में त्रासदी से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गई है. प्रदेश सरकार बाढ़ से सूबे में हुए नुकसान की रिपोर्ट केंद्रीय टीम के सामने रखेगी. केंद्र सरकार से राहत कार्यों के लिए प्रदेश को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता की मांग की जाएगी. यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सुंदरनगर में कही.

केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के साथ डिप्टी सीएम की बैठक: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सर्वेक्षण टीम को प्रदेश में हुए नुकसान से अवगत करवाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई त्रासदी से कुल्लू-मनाली में बहुत भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने बाढ़ के कारण सूबे में हुए नुकसान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है. केंद्र सरकार से बार-बार राहत और पुनर्वास के लिए सहायता की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वेक्षण टीम के वापस लौटने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सिफारिश की जानकारी भी ली जाएगी.

'सेब सीजन से पहले किया जाएगा सड़कों को बहाल': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मौसम ठीक होने पर शिमला-मंडी सड़क मार्ग पर बहे मुख्य पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से बात की जाएगी. इसके साथ ठियोग क्षेत्र में वैकल्पिक वैली ब्रिज को भी फिर से बनाने को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में सेब सीजन भी शुरू होने वाला है. इसलिए इन मार्गों को जल्द से जल्द शुरू करना पड़ेगा. मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग पर आए हुए मलबे को साफ करने के लिए भी एनएचएआई के साथ बैठक कर काम शुरू कर दिया गया है.

'5707 क्षतिग्रस्त पेयजल स्कीमें बहाल': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जल शक्ति विभाग द्वारा 5707 क्षतिग्रस्त पेयजल स्कीमों को बहाल कर दिया है. इसके तहत कुल्लू, मंडी, हमीरपुर सहित अन्य मुख्य क्षेत्रों में विभाग पेयजल मुहैया कराने की स्थिति में पहुंच गया है. प्रदेश में त्रासदी के बाद जनजीवन पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध करवाना ही जल शक्ति विभाग का लक्ष्य है.

सुंदरनगर में सुनी लोगों की समस्याएं: वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सुंदरनगर पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया. इसके उपरांत मुकेश अग्निहोत्री में निहरी क्षेत्र के श्री मूल माहूंनाग नागधार के मेले का भी शुभारंभ किया.

ये भी पढे़ं: Himachal Disaster: हिमाचल दौरे पर आज आएगी केंद्रीय टीम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेगी दौरा, 21 जुलाई को राज्य सरकार के साथ बड़ी बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.