मंडी: इन दिनों सांसद रामस्वरूप शर्मा के कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. ये फोटो उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए थे, जिसमें वह अपनी बंदूक साफ करते हुए दिख रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया में अपलोड होने के बाद यूजर्स के निशाने पर सांसद आ गए. फोटो शेयर करने के साथ कुछ यूजर्स ने सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाई.
सांसद रामस्वरूप ने अपने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा 'अपने निवास जलपेहड़ (जोगिंदरनगर) में अपनी लाइसेंसी ट्वेल्व बोर गन (कारतूस) की सफाई व निरीक्षण करते हुए' यह पोस्ट फोटो के साथ डालने के बाद धड़ाधड़ शेयर होना शुरू हो गए और यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आना शुरू हो गए.
कुछ ने तो पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर करते हुए टिप्पणियां की. इस पोस्ट को लॉकडाउन के बीच मंडी आने को लेकर भी यूजर्स ने काफी जोड़ा है और तीखे कमेंट करते हुए सांसद पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले सांसद रामस्वरूप शर्मा के लॉकडाउन के बीच दिल्ली से घर (जोगिंद्रनगर) लौटने पर भी विवाद हुआ था.
इस दौरान लोगों ने सवाल उठाए थे कि उन्हें कैसे पास जारी हो गया, जबकि हिमाचल के दूसरे लोग अब भी बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. इस पर सांसद ने सफाई दी थी कि वह दिल्ली से लौटे हैं और क्वारंटाइन हैं. वह अपने लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली से आए हैं. कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने भी इस पर सोशल मीडिया में टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि 'कोरोना को बंदूक से मारना है सांसद रामस्वरूप जी हैं तो सब मुमकिन है'