जोगिंदरनगर/मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के बाद उनका गृह क्षेत्र जोगिंदरनगर सदमे में है. संपूर्ण जिला में रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी मौत के पीछे के कारणों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा के द्वारा अपनी सरकारी नौकरी के बाद 80 के दशक में जोगिंदरनगर बाजार में एक प्रिंटिंग प्रेस को खोली था. बैंक से लोन लेकर प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की थी. सांसद रामस्वरूप शर्मा का इस प्रिटिंग प्रेस से काफी अधिक लगाव था और जब भी वे दिल्ली से जोगिंद्रनगर वापस आते थे तो इस प्रिंटिंग प्रेस में जरूर रुकते थे. लोगों का कहना है कि वो बहुत मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.
'निर्मला प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत'
रामस्वरूप शर्मा स्थानीय लोगों से बातें कर खूब हंसी के ठहाके लगाते थे. वहीं, सांसद रामस्वरूप शर्मा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने के बाद हर कोई सदमे में है. स्थानीय निवासी नानक चंद ने बताया कि सांसद रामस्वरूप शर्मा नौकरी से सेवानिवृत्ति लेने के बाद जोगिंदर नगर बाजार में अपनी माता (निर्मला) के नाम पर निर्मला प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की थी और वहां पर अपना कारोबार शुरू किया था.
इसके साथ ही वह पहले से ही भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के साथ जुड़े थे और उन्होंने लगातार प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी और संगठन के साथ जुड़कर पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान, बोले: जांच के बाद पता चलेगी सच्चाई