करसोग: हजारों गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर है. उचित मूल्य की दुकानों में एनएफएसए के तहत सस्ते राशन की सुविधा लेने वाले गरीब परिवारों को जून महीने में भी सरकार 5 किलो मुफ्त राशन देगी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपभोक्ताओं को 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा. यह मात्रा एनएफएसए में दिए जा रहे सस्ते राशन के अतिरक्त होगी.
9,200 राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन
डिपो में उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होल सेल गोदाम से लिफ्टिंग शुरू हो गई है. कोरोना काल के इस संकट के दौर में उपमंडल में 9,200 के करीब राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन मिलेगा. इस तरह सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा का हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक गरीब परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो मुक्त राशन दिया गया था. अब कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर से गरीब परिवारों को यह सुविधा दी गई है. एपीएल परिवारों को जून महीने का कोटा देने के लिए राशन का आवंटन कर दिया गया है.
जून में गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त राशन
करसोग उपमंडल में एपीएल परिवारों को 11 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल दिया जाएगा. करसोग में गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों की संख्या 16 हजार से अधिक है. उपमंडल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 81 डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन देने की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. करसोग विकासखंड के खाद्य निरीक्षक जगतराम वर्मा का कहना है कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जून महीने में सभी गरीब परिवारों को 5 किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें प्रति राशन कार्ड 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन की लिफ्टिंग शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच शराब की कालाबाजारी, हमीरपुर पुलिस ने अब तक 17 मामले किए दर्ज