सुंदरनगर: जिला मंडी में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने अरठी पंचायत का दौरा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक राकेश जम्वाल का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने पंचायत की जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
पाही-अरठी-थला सुंदरनगर बस को हरी झंडी
विधायक राकेश जम्वाल ने अरठी पंचायत में 5 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन और सुकेती खड्ड पर निर्मित 1 करोड़ 75 लाख की लागत से पुल का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 1 लाख की लागत से सराए भवन वासुकी नाग डोडर का उद्घाटन करने के साथ-साथ सुंदरनगर बस स्टैंड से सुबह 8 बजे चलने वाली बाय कपाही-अरठी-थला सुंदरनगर बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया. बस के चलने से पंचायत के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा और लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
'एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी भाजपा सरकार'
विधायक राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में अथह विकास हुआ है. प्रदेश के कोने-कोने में 3 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रदेश के साथ सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर कहीं भी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए आज से ही कार्य करना शुरू करें, ताकि 2022 में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हो सके.
ये भी पढे़ं- आईआईटी मंडी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मुख्य अतिथि
ये भी पढ़ें: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस