ETV Bharat / state

पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, इसलिए उनके साथ संबंध अच्छे: MLA अनिल शर्मा - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

मंडी जिले के सदर विधायक अनिल शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनके संबंध सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ इसलिए अच्छे हैं, क्योंकि वह उनके पिता स्वर्गीय पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं. वहीं, उन्होंने मंडी में राजनीति पर सीधे तौर पर कहा कि मैंने कभी डर कर राजनीति नहीं की, जो भी कहा खुले तौर पर कहा है.

MLA Anil Sharma on Relation with CM Sukhvinder Singh Sukhu in Mandi
मंडी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनिल शर्मा का बड़ा बयान
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:44 AM IST

मंडी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनिल शर्मा का बड़ा बयान

मंडी: मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उनके संबंध अच्छे इसलिए हैं, क्योंकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके पिता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम के दिखाए मार्गदर्शन पर आगे बढ़ रहे हैं. मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनिल शर्मा ने यह बात कही. वहीं, पूर्व भाजपा सरकार में मंडी शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर सदर विधायक अनिल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी नेता का नाम लिए बिना कहा कि मंडी के लिए चीजें मैं बनवाता रहा और स्टैच्यू कोई और ही लगाता रहा, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई भी दुख नहीं है.

'मंडी में रुके विकास कार्य होंगे पूरे': विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि सदर में रुके विकास कार्यों को लेकर उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है. जिसके बाद सीएम ने उन्हें मंडी में रूके विकास कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया है. अनिल ने कहा कि मंडी में विकास कार्यों को लेकर उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. इन सभी प्रोजेक्टों को पूरा किया जाएगा ताकि सुंदरनगर की तरह मंडी शहर भी विकसित दिखे.

'डर कर राजनीति नहीं की, जो भी कहा खुले तौर पर कहा': वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी डर कर राजनीति नहीं की और जो भी कहा खुले तौर पर कहा. उन्होंने कहा कि राजनीति की उठापटक में एक समय के लिए वे हाशिए पर खड़े हो गए थे, लेकिन सदर की जनता ने उन्हें एक बार फिर खड़ा किया है. अनिल शर्मा ने कहा कि जब 2022 में विधानसभा के चुनाव आए तो विरोधी उनके ऊपर 4 साल तक सोए रहने के आरोप लगाने लगे, जबकि वह एक बार फिर से सदर का नेतृत्व कर रहे हैं. यदि वह 4 साल तक सोए ही थे तो सदर की जनता ने उन्हें दोबारा फिर क्यों चुना. उन्होंने कहा कि पूर्व में सदर विकास कार्य जिस गति से होने चाहिए थे नहीं हो पाए, जिसके लिए मैं खुद को भी गुनहगार मानता हूं.

ये भी पढे़ं: State Cooperative Bank Director Elections: मंडी में कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद 2 उम्मीदवार चयनित

मंडी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनिल शर्मा का बड़ा बयान

मंडी: मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उनके संबंध अच्छे इसलिए हैं, क्योंकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उनके पिता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम के दिखाए मार्गदर्शन पर आगे बढ़ रहे हैं. मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनिल शर्मा ने यह बात कही. वहीं, पूर्व भाजपा सरकार में मंडी शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर सदर विधायक अनिल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी नेता का नाम लिए बिना कहा कि मंडी के लिए चीजें मैं बनवाता रहा और स्टैच्यू कोई और ही लगाता रहा, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई भी दुख नहीं है.

'मंडी में रुके विकास कार्य होंगे पूरे': विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि सदर में रुके विकास कार्यों को लेकर उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है. जिसके बाद सीएम ने उन्हें मंडी में रूके विकास कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया है. अनिल ने कहा कि मंडी में विकास कार्यों को लेकर उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. इन सभी प्रोजेक्टों को पूरा किया जाएगा ताकि सुंदरनगर की तरह मंडी शहर भी विकसित दिखे.

'डर कर राजनीति नहीं की, जो भी कहा खुले तौर पर कहा': वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी डर कर राजनीति नहीं की और जो भी कहा खुले तौर पर कहा. उन्होंने कहा कि राजनीति की उठापटक में एक समय के लिए वे हाशिए पर खड़े हो गए थे, लेकिन सदर की जनता ने उन्हें एक बार फिर खड़ा किया है. अनिल शर्मा ने कहा कि जब 2022 में विधानसभा के चुनाव आए तो विरोधी उनके ऊपर 4 साल तक सोए रहने के आरोप लगाने लगे, जबकि वह एक बार फिर से सदर का नेतृत्व कर रहे हैं. यदि वह 4 साल तक सोए ही थे तो सदर की जनता ने उन्हें दोबारा फिर क्यों चुना. उन्होंने कहा कि पूर्व में सदर विकास कार्य जिस गति से होने चाहिए थे नहीं हो पाए, जिसके लिए मैं खुद को भी गुनहगार मानता हूं.

ये भी पढे़ं: State Cooperative Bank Director Elections: मंडी में कांग्रेस हाईकमान के दखल के बाद 2 उम्मीदवार चयनित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.