करसोग: प्रदेश में साल के अंत तक हर घर को नल से शुद्ध जल मिलना शुरू हो जाएगा. हिमाचल अब इस लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंच गया है. ये बात हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahender singh thakur) ने करसोग के सुई कुफरीधार में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के शिलान्यास के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 550 करोड़ रुपये की परियोजनाएं केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी हैं. जिसकी स्वीकृति बहुत जल्द मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास हुआ है. अब तक के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर पेंशन राशि में भी वृद्वि की गई है.
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक और अतिरिक्त निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है. प्रदेश के अंदर पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, जो एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कुफरीधार, पांगणा तथा मसोग के लिए पेयजल के नए टैंक स्वीकृत किए गए हैं.
इसके साथ ही महेंद्र सिंह ठाकुर ने दो दिवसीय जय श्रीदेव शिव शंकर मेले का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने श्रीदेव शिव शंकर मेला कमेटी के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की और मेला ग्राऊंड के सौंदर्यीकरण का एक प्राक्कलन बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.