ETV Bharat / state
मंडी पुलिस ने जारी पुलिस कान्सेटबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होंगे साक्षात्कार - मंडी पुलिस आरक्षी पद
मंडी पुलिस ने मंगलवार को पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची जारी कर दी है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक लिया जाएगा.
![मंडी पुलिस ने जारी पुलिस कान्सेटबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होंगे साक्षात्कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4617928-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
लिखित परीक्षा की मेरिट सूची जारी
By
Published : Oct 1, 2019, 9:41 PM IST
मंडी: पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को मंडी पुलिस ने मंगलवार को जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा.
बता दें कि जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं. जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं. गौर रहे कि शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यता क्रम के अनुसार टॉप पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए कॉल लेटर संबंधित पुलिस थाना की तरफ से भेजे जा रहे हैं. मेरिट में आने वाले अपना कॉल लेटर संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं.
मंडी: पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को मंडी पुलिस ने मंगलवार को जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा.
बता दें कि जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं. जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं. गौर रहे कि शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यता क्रम के अनुसार टॉप पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए कॉल लेटर संबंधित पुलिस थाना की तरफ से भेजे जा रहे हैं. मेरिट में आने वाले अपना कॉल लेटर संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं.
Intro:मंडी। पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मैरिट सूची जिला पुलिस ने जारी कर दी है। मैरिट सूची में आए 390 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नौ से लेकर पंद्रह अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा। बता दें कि शारीरिक दक्षता की बाधा पूर्ण करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं। जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं। Body:एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी जो योग्यता क्रम के अनुसार शीर्ष पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए बुलावा पत्र संबंधित पुलिस थाना द्वारा भेजे जा रहे हैं। मैरिट में आने वाले अपना बुलावा पत्र संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं।
09 अक्तूबर (महिला उम्मीदवारों)
82549, 93946, 62938, 75262, 34480, 27067,42550, 61519,54991, 12017,43075, 37476
47039,60091, 7376, 78859, 38819, 82815, 34415, 19252,44487, 93951, 17388
31913, 66779,78056,56892, 37515,29199,60761, 20226, 70498, 22555, 40512,
83896, 17899, 59304,461,42668,40307और 65232।
10 अक्तूबर( महिला और पुरुष)
36473, 14741,19985, 43270, 32364, 4023570, 39519,16181, 17255, 31451, 51498
10872, 48996, 12362, 39691, 60097,85932, 19879,3718,51845,62128,43403
19911,75985,79375,79749,59532, 27977,16101,59705,75299,42685, 62623, 54662,60201
37157, 3969,30372, 96814,68469, 97253, 91936, 47407, 46731,68215, 88485,21006
69451, 50760,18333, 1255, 81026, 46382,42226, 26524,86068,74319,39134
78995,22519,11282,4107,30, 20093, 63998।
11 अक्तूबर (पुरुष)
3624, 43904,57763,73364,37501, 56331, 74671,30125, 2451, 1989, 74158
17911,34810, 56062,65878, 20579, 65999, 26649,77844,4837, 27647, 48359
43685, 16867,50303,79758,34637,53188, 17672, 47805, 86543, 26148, 54188
38502, 40656, 451, 57158, 23984, 85683, 28063, 63684, 10962, 37088, 70795
56558, 64540,80116,72145,86805, 50243, 15095, 32351, 42358,36844, 42710
3975, 15125,60833,14602,26372,94506,38662, 67191, 53094, 82522, 36611
14 अक्तूबर ( पुरुष )
63104, 36923,82124, 48795,36690,55009,42878,60109,59719, 37166, 73111
46577,80022,54998, 64456, 11455, 59231, 66884, 30002, 36264, 62679, 2568
41087, 36961, 24769, 97007, 38094, 70355, 5182139, 35976, 47704,45931, 31721,
45960, 49173, 35302, 57349, 70872, 61074, 74291, 82784, 50284, 22488, 42566
68304, 48650, 86202, 32714, 32984, 845, 46254, 100806, 19964, 47242, 45493
20115, 49246, 29040, 74931, 29532, 34806, 23450, 28524, 20486, 77273।
15 अक्तूबर ( पुरुष )
59665, 27940, 44773, 59961,63135, 82244, 22098, 1924, 40076,3735, 31353, 90260,
54466, 65867, 16768, 61990, 16499, 23437, 17578, 56702, 44936, 90809।
16 अक्तूबर (पुरुष)13684, 55259, 98274, 55040, 68654, 27158, 75657, 88959, 31017, 65605, 32616
,66071, 34940,31023,47094, 35237, 37095, 13677, 16557, 26497, 82990, 70073
53008, 33801, 95719, 37138, 73665, 72741, 33152, 36483, 40330, 3972, 59528, 16831, 29657, 56933, 64009, 59155, 88669, 39755, 49892, 3244, 13703, 42738,
73667, 26564, 95872,5640, 59563, 52171, 39622, 62738,44361, 21962, 1557
55572, 36943, 75700, 17849, 8242, 58703, 49370, 30284, 58502, 7080,31024
43563,26587।
17 अक्तूबर (पुरुष चालक)
76695, 13148, 42778, 20216, 870, 51328, 61755, 65211,50400, 95469, 35727
77907, 48965,44343, 45100Conclusion: