ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने जारी पुलिस कान्सेटबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन होंगे साक्षात्कार - मंडी पुलिस आरक्षी पद

मंडी पुलिस ने मंगलवार को पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची जारी कर दी है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्य‌र्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक लिया जाएगा.

लिखित परीक्षा की मेरिट सूची जारी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:41 PM IST

मंडी: पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को मंडी पुलिस ने मंगलवार को जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्य‌र्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा.

बता दें कि जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं. जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं. गौर रहे कि शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यता क्रम के अनुसार टॉप पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए कॉल लेटर संबंधित पुलिस थाना की तरफ से भेजे जा रहे हैं. मेरिट में आने वाले अपना कॉल लेटर संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं.

मंडी: पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मेरिट सूची को मंडी पुलिस ने मंगलवार को जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए 390 अभ्य‌र्थियों का साक्षात्कार 09 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा.

बता दें कि जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं. जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं. गौर रहे कि शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यता क्रम के अनुसार टॉप पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए कॉल लेटर संबंधित पुलिस थाना की तरफ से भेजे जा रहे हैं. मेरिट में आने वाले अपना कॉल लेटर संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Intro:मंडी। पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा की मैरिट सूची जिला पुलिस ने जारी कर दी है। मैरिट सूची में आए 390 अभ्य‌र्थियों का साक्षात्कार नौ से लेकर पंद्रह अक्तूबर तक पुलिस लाइन मंडी में होगा। बता दें कि शारीरिक दक्षता की बाधा पूर्ण करने के बाद आठ सितंबर को मंडी में 7412 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। जिला में कुल 152 पद भरे जाने हैं। जिनमें 99 कांस्टेबल, 35 लेडी कांस्टेबल और 18 चालक के पद शामिल हैं। Body:एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी जो योग्यता क्रम के अनुसार शीर्ष पर हैं, उनके लिए साक्षात्कार परीक्षा के लिए बुलावा पत्र संबंधित पुलिस थाना द्वारा भेजे जा रहे हैं। मैरिट में आने वाले अपना बुलावा पत्र संबंधित थाना या चौकी से भी प्राप्त कर सकते हैं।

09 अक्तूबर (महिला उम्मीदवारों)

82549, 93946, 62938, 75262, 34480, 27067,42550, 61519,54991, 12017,43075, 37476

47039,60091, 7376, 78859, 38819, 82815, 34415, 19252,44487, 93951, 17388

31913, 66779,78056,56892, 37515,29199,60761, 20226, 70498, 22555, 40512,

83896, 17899, 59304,461,42668,40307और 65232।

10 अक्तूबर( महिला और पुरुष)

36473, 14741,19985, 43270, 32364, 4023570, 39519,16181, 17255, 31451, 51498

10872, 48996, 12362, 39691, 60097,85932, 19879,3718,51845,62128,43403

19911,75985,79375,79749,59532, 27977,16101,59705,75299,42685, 62623, 54662,60201

37157, 3969,30372, 96814,68469, 97253, 91936, 47407, 46731,68215, 88485,21006

69451, 50760,18333, 1255, 81026, 46382,42226, 26524,86068,74319,39134

78995,22519,11282,4107,30, 20093, 63998।

11 अक्तूबर (पुरुष)

3624, 43904,57763,73364,37501, 56331, 74671,30125, 2451, 1989, 74158

17911,34810, 56062,65878, 20579, 65999, 26649,77844,4837, 27647, 48359

43685, 16867,50303,79758,34637,53188, 17672, 47805, 86543, 26148, 54188

38502, 40656, 451, 57158, 23984, 85683, 28063, 63684, 10962, 37088, 70795

56558, 64540,80116,72145,86805, 50243, 15095, 32351, 42358,36844, 42710

3975, 15125,60833,14602,26372,94506,38662, 67191, 53094, 82522, 36611

14 अक्तूबर ( पुरुष )

63104, 36923,82124, 48795,36690,55009,42878,60109,59719, 37166, 73111

46577,80022,54998, 64456, 11455, 59231, 66884, 30002, 36264, 62679, 2568

41087, 36961, 24769, 97007, 38094, 70355, 5182139, 35976, 47704,45931, 31721,

45960, 49173, 35302, 57349, 70872, 61074, 74291, 82784, 50284, 22488, 42566

68304, 48650, 86202, 32714, 32984, 845, 46254, 100806, 19964, 47242, 45493

20115, 49246, 29040, 74931, 29532, 34806, 23450, 28524, 20486, 77273।

15 अक्तूबर ( पुरुष )

59665, 27940, 44773, 59961,63135, 82244, 22098, 1924, 40076,3735, 31353, 90260,

54466, 65867, 16768, 61990, 16499, 23437, 17578, 56702, 44936, 90809।

16 अक्तूबर (पुरुष)13684, 55259, 98274, 55040, 68654, 27158, 75657, 88959, 31017, 65605, 32616

,66071, 34940,31023,47094, 35237, 37095, 13677, 16557, 26497, 82990, 70073

53008, 33801, 95719, 37138, 73665, 72741, 33152, 36483, 40330, 3972, 59528, 16831, 29657, 56933, 64009, 59155, 88669, 39755, 49892, 3244, 13703, 42738,

73667, 26564, 95872,5640, 59563, 52171, 39622, 62738,44361, 21962, 1557

55572, 36943, 75700, 17849, 8242, 58703, 49370, 30284, 58502, 7080,31024

43563,26587।

17 अक्तूबर (पुरुष चालक)

76695, 13148, 42778, 20216, 870, 51328, 61755, 65211,50400, 95469, 35727

77907, 48965,44343, 45100Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.