धर्मपुर/मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल में लाइब्रेरी न होने के कारण 49 पंचायतों के बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मांग को लेकर हिमाचल जागरूकता मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम धर्मपुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इलाके में लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लाइब्रेरी को जल्द खुलवाने की मांग उठाई.
हिमाचल जागरूकता मिशन के अध्यक्ष सुनील कटवाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में यहां लाइब्रेरी की सुविधा शुरू होने पर इससे 49 पंचायतों के बच्चों को लाभ मिलेगा.
इसके अलावा तनेहड़ पंचायत में बनने वाले खेल मैदान के लंबित पड़े काम से भी एसडीएम धर्मपुर को अवगत करवाया गया है. साथ ही इस काम को जल्द शुरू करवाने की मांग उठाई गई है.
आपको बता दें कि मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने तीन साल पहले तनेहड़ पंचायत में 10 लाख की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया था, लेकिन आज दिन तक यह काम शुरू नहीं हो सका है.
हिमाचल जागरूकता मिशन का कहना है कि पंचायत ने यह पैसा किसी दूसरे काम पर खर्च कर दिया है, जबकि खेल मैदान का निर्माण होना जरूरी है, ताकि इलाके के युवाओं को इसका लाभ मिल सके. उनका कहना है कि खेल मैदान के लिए आया पैसा कहां पर खर्च किया गया है इसकी जांच की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएमओ मंडी ने टीम सहित किया धर्मपुर का दौरा, अस्पताल के लिए जमीन का किया निरीक्षण