मंडी: सुंदरनगर उपमंडल की भौर ग्राम पंचायत की एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई है. महिला के ससुर ने पुलिस थाना सुंदरनगर में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके गई हुई थी, उसने अपने ससुर को फोन करके बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है. वहीं, पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि महिला की लापता होने की शिकायत ससुराल पक्ष की ओर से आई है. मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.