ETV Bharat / state

करवाचौथ और दिवाली पर सजे करसोग के बाजार, ग्राहकों की राह ताक रहे दुकानदार - karsog market situation

करसोग में त्योहार सीजन पर बाजार तो सज कर तैयार है, लेकिन कारोबारियों को खरीददारों का इंतजार है. करवाचौथ और दिवाली के लिए करसोग में सभी तरह की दुकानें सज गई हैं. त्योहार सीजन को देखते हुए कारोबारियों ने लाखों रुपये का सामान दुकान में डाल रखा है. इस तरह खरीददार न मिलने से कारोबारियों की अच्छी कमाई होनी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

करसोग के बाजार
करसोग के बाजार
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 1:05 PM IST

करसोग/मंडी: वैश्विक महामारी कोरोना सहित लंबे समय से चल रहे सूखे की वहज से कारोबारियों पर चौतरफा मार पड़ी है. करसोग में त्योहार सीजन पर बाजार तो सज कर तैयार है, लेकिन कारोबारियों को खरीददारों का इंतजार है. करवाचौथ और दिवाली के लिए करसोग में सभी तरह की दुकानें सज गई हैं. वहीं कोरोना महामारी और लंबे समय के सूखे से छाए आर्थिक संकट की वजह से बाजारों में रौनक गायब है.

ऐसे में आर्थिक मंदी से कारोबारियों के चेहरे लटक गए हैं. स्थिति ये है कि त्योहार सीजन में बाजार खाली हैं, जिससे कारोबारियों का सारा सामान दुकानों के अंदर पड़ा है. खरीदार न मिलने से कारोबारियों को सामान खरीदने पर आया खर्च निकलना भी मुश्किल हो गया है. त्योहार सीजन को देखते हुए कारोबारियों ने लाखों रुपये का सामान दुकान में डाल रखा है. इस तरह खरीदार न मिलने से कारोबारियों की अच्छी कमाई होनी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें: करसोग में बेटी के जन्मदिन पर महिलाओं ने गाए गीत, उपहार भी दिए

बता दें कि कोरोना काल में पहले ही बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है. इसके बाद मानसून सीजन में सामान्य से कम हुई बरसात और अब पोस्ट मानसून सीजन में लंबे समय से चल रहे सूखे की वजह से फसलें भी आधी से ज्यादा बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों की कमर ही टूट गई है. करसोग में सेब सीजन भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. स्टोन फ्रूट पर भी मौसम अच्छी खासी मार पड़ी है.

ऐसे में इस साल हर वर्ग पर चौतरफा मार पड़ी है, जिसका असर अब त्योहार सीजन पर बाजार में छाई आर्थिक मंदी के तौर पर साफ दिख रहा है. करसोग व्यापार मंडल के प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक नहीं है, जिसकी वजह से दुकानदार मायूस है. उन्होंने कहा लोगों पर इस बार कोरोना सहित मौसम की मार भी पड़ी है, जिसका बाजार पर भी असर पड़ा है.

पढ़ें: करसोग में बखरोट से लुहरी तक चकाचक होगी सड़क, रिपेयरिंग का काम शुरू

करसोग/मंडी: वैश्विक महामारी कोरोना सहित लंबे समय से चल रहे सूखे की वहज से कारोबारियों पर चौतरफा मार पड़ी है. करसोग में त्योहार सीजन पर बाजार तो सज कर तैयार है, लेकिन कारोबारियों को खरीददारों का इंतजार है. करवाचौथ और दिवाली के लिए करसोग में सभी तरह की दुकानें सज गई हैं. वहीं कोरोना महामारी और लंबे समय के सूखे से छाए आर्थिक संकट की वजह से बाजारों में रौनक गायब है.

ऐसे में आर्थिक मंदी से कारोबारियों के चेहरे लटक गए हैं. स्थिति ये है कि त्योहार सीजन में बाजार खाली हैं, जिससे कारोबारियों का सारा सामान दुकानों के अंदर पड़ा है. खरीदार न मिलने से कारोबारियों को सामान खरीदने पर आया खर्च निकलना भी मुश्किल हो गया है. त्योहार सीजन को देखते हुए कारोबारियों ने लाखों रुपये का सामान दुकान में डाल रखा है. इस तरह खरीदार न मिलने से कारोबारियों की अच्छी कमाई होनी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें: करसोग में बेटी के जन्मदिन पर महिलाओं ने गाए गीत, उपहार भी दिए

बता दें कि कोरोना काल में पहले ही बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है. इसके बाद मानसून सीजन में सामान्य से कम हुई बरसात और अब पोस्ट मानसून सीजन में लंबे समय से चल रहे सूखे की वजह से फसलें भी आधी से ज्यादा बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों की कमर ही टूट गई है. करसोग में सेब सीजन भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. स्टोन फ्रूट पर भी मौसम अच्छी खासी मार पड़ी है.

ऐसे में इस साल हर वर्ग पर चौतरफा मार पड़ी है, जिसका असर अब त्योहार सीजन पर बाजार में छाई आर्थिक मंदी के तौर पर साफ दिख रहा है. करसोग व्यापार मंडल के प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक नहीं है, जिसकी वजह से दुकानदार मायूस है. उन्होंने कहा लोगों पर इस बार कोरोना सहित मौसम की मार भी पड़ी है, जिसका बाजार पर भी असर पड़ा है.

पढ़ें: करसोग में बखरोट से लुहरी तक चकाचक होगी सड़क, रिपेयरिंग का काम शुरू

Last Updated : Nov 3, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.