करसोग: हिमाचल में सत्ता पर वापसी की राह देख रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां जिला मंडी के तहत करसोग में टिकट आवंटन से नाराज चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. माहुंनाग सहित साथ लगती पंचायतों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल की उपस्थिति में कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया है. (Many Congress Supporters join BJP in Karsog) (Himachal Assembly Election 2022)
जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीराम ठाकुर, पूर्व बीडीसी वाईस चेयरमैन छयाल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान माहुंनाग कर्मचंद सूर्यवंशी व माहुंनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संतराम सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. जिनकी सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल हो रही है. इन सभी नेताओं का जिला परिषद वार्ड सांवीधार में काफी अच्छा प्रभाव है. (Congress Supporters join BJP in Karsog)
पूर्व विधायक मस्तराम गुट से और लोग भी संपर्क में- करसोग में भाजपा में शामिल हुए सभी लोग पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम गुट के बताए जा रहे हैं. मस्तराम के निधन के बाद बहुत से कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में थे. ऐसे में इन लोगों को भाजपा में भविष्य नजर आया है. जिला परिषद वार्ड सांवीधार की 19 पंचायतों में पूर्व विधायक मस्तराम का काफी अच्छा प्रभाव था.
इसके अतिरिक्त जिला परिषद वार्ड सराहन और जिला परिषद वार्ड ममेल में भी पूर्व विधायक से काफी लोग जुड़े थे. जो अब भाजपा के संपर्क में हैं. इनमें कई लोग 1 नवंबर को करसोग में आयोजित होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
भाजपा की नीतियों पर जताया भरोसा- पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीराम ठाकुर, पूर्व बीडीसी वाईस चेयरमैन छयाल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान माहुंनाग कर्मचंद सूर्यवंशी व माहुंनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संतराम का कहना है कि केंद्र में मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. अन्य पंचायतों से भी कई लोग भाजपा से लगातार संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बल्ह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन चौधरी भाजपा में शामिल, CM की कार्यशैली से हैं प्रभावित