ETV Bharat / state

बॉक्सर आशीष चौधरी के घर चोरों ने लगाई सेंध, ज्वेलरी और टीवी पर किया हाथ साफ - Mandi theft in Boxer Ashish Chaudhary house

Boxer Ashish Chaudhary:हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी के घर चोरों ने चोरी की. मामले में उनकी मनां से पुलिस से शिकायत की. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 8:02 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा मामले में चोरों ने हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार और ओलंपियन आशीष चौधरी के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपयों की चपत लगाई है. चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी और एलसीडी टीवी पर हाथ साफ किया है. आशीष चौधरी की मां दुर्गा देवी ने पुलिस थाना धनोटू में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी टोक्यो ओलंपिक में 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में आशीष चौधरी आगामी बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश से बाहर तैयारी कर रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में आशीष की मां दुर्गा देवी ने बताया कि वह बीते 3 हफ्तों से अपनी बेटी के पास चंडीगढ़ में रह रहीं थी. पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर का गेट खुला होने की सूचना दी. इस पर जब वह घर पहुंची तो गेट का ताला गायब पाया और बेटे आशीष के कमरे से एलसीडी टीवी और उसके कमरे से रखे अलमारी से दो सोने के कड़े चोरी होने का पता चला. जिसके बाद दुर्गा देवी ने पुलिस थाना धनोटू में शिकायत दर्ज करवाई.

मामले की जानकारी डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने दी. उन्होंने कहा पुलिस थाना धनोटू क्षेत्र में एक घर से सोने के आभूषणों के साथ एलसीडी टीवी चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: दामाद की जलने से मौत मामले में नया खुलासा, मृतक के पर्स से मिला लेटर, पत्नी के बारें में लिखी ये बात

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा मामले में चोरों ने हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार और ओलंपियन आशीष चौधरी के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपयों की चपत लगाई है. चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी और एलसीडी टीवी पर हाथ साफ किया है. आशीष चौधरी की मां दुर्गा देवी ने पुलिस थाना धनोटू में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी टोक्यो ओलंपिक में 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में आशीष चौधरी आगामी बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश से बाहर तैयारी कर रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में आशीष की मां दुर्गा देवी ने बताया कि वह बीते 3 हफ्तों से अपनी बेटी के पास चंडीगढ़ में रह रहीं थी. पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर का गेट खुला होने की सूचना दी. इस पर जब वह घर पहुंची तो गेट का ताला गायब पाया और बेटे आशीष के कमरे से एलसीडी टीवी और उसके कमरे से रखे अलमारी से दो सोने के कड़े चोरी होने का पता चला. जिसके बाद दुर्गा देवी ने पुलिस थाना धनोटू में शिकायत दर्ज करवाई.

मामले की जानकारी डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने दी. उन्होंने कहा पुलिस थाना धनोटू क्षेत्र में एक घर से सोने के आभूषणों के साथ एलसीडी टीवी चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: दामाद की जलने से मौत मामले में नया खुलासा, मृतक के पर्स से मिला लेटर, पत्नी के बारें में लिखी ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.