मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 में पहली बार मंडी का इतिहास दिखाया जाएगा. सेरी मंच के पास फोटो प्रदर्शनी में मंडी का इतिहास और मंडी की संस्कृति समेत प्राचीन मंडी के स्वरूप को दर्शाया जाएगा.
इस बार शिवरात्रि महोत्सव 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम पर आधारित होगा. एक सांस्कृतिक संध्या को जवानों के शौर्य के नाम समर्पित किया गया है, जिसमें देशभक्ति कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में वीर रस कवियों को बुलाया जाएगा.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पांच मार्च से 11 मार्च तक मंडी में आयोजित होगा. महोत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महोत्सव को आगाज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. वहीं, समापन समारोह में ज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेंगे.
वहीं, महोत्सव के दौरान आठ मार्च को कन्या पूजन भी आयोजित होगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी में आयोजित होने वाली शिवरात्री लोगों का अपना महोत्सव है. ऐसे में इसमें लोगों की भागीदारी भी इसमें जरूरी है. उन्होंने कहा कि महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैयारियों में जुटी है.