मंडी: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा सांसद सदस्यता रद्द करने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र हो गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में केंद्र की मोदी सरकार का धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मंडी में सदर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध रैली निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की भी मांग उठाई.
विरोध रैली के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो लोगों का प्यार और स्नेह मिला उससे पूरी भाजपा बौखला गई है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो भी व्यक्ति केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. समाज में आज हर वर्ग केंद सरकार के इस तानाशाही रवैये से सहमा हुआ है. कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र के मोदी सरकार राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जल्द बहाल नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर और उग्र आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी.
Read Also- हिमाचल में नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने के लिए सरकार लाएगी सख्त कानून- सीएम सुक्खू
Read Also- हमीरपुर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू, आधे घंटे में चार्ज होगी एक बस