मंडी: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक्सीडेंट और ट्रैफिक जाम का स्पॉट बन चुके मंडी जिला के डडौर चौक पर अब एनएचएआई ने फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है. एनएचएआई यहां पर 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने जा रही है और इसका सारा प्रपोजल बनाकर मंत्रालय को भेज दिया गया है. अगर यहां फ्लाईओवर बनता है तो लोगों को रोज-रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और हादसों में भी कमी आएगी.
डडौर चौक की समस्या: बता दें कि डडौर चौक एक ऐसा चौक है, जहां से मंडी, सुंदरनगर, नेरचौक, रिवालसर, सरकाघाट और गोहर-चैलचौक के लिए सड़कें जाती हैं. यहां पर गाड़ियों की क्रॉसिंग के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. जिस कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लंबा जाम भी लगता है. हालांकि एनएचएआई ने इस चौक को काफी ज्यादा विजिवल बनाने की कोशिश की है और ढेरों साइन बोर्ड लगा दिए हैं, लेकिन उससे भी यहां पर कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. इसलिए अब एनएचएआई द्वारा स्थायी समाधान के लिए फ्लाईओवर बनवाया जा रहा है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि डडौर चौक पर 20 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की प्रपोजल भेज दी गई है. प्रपोजल को जैसी ही केंद्र सरकार से मंजूरी मिलती है, फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया जाएगा.
स्थानीय लोगों की मांग: वहीं, स्थानीय लोग लंबे समय से यहां पर फ्लाईओवर बनाने की मांग उठा रहे हैं. स्थानीय निवासी पूर्ण चंद और प्रकाश चंद ने बताया कि डडौर चौक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या होती है. जिससे उन्हें आने-जाने में रोज भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से डडौर चौक पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को रोज की ट्रैफिक और एक्सीडेंट जैसी समस्याओं से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: Mandi Road Problem: मंडी में नए पुल की बजाय खराब रोड से ट्रैफिक डायवर्ट, जाम से परेशान लोगों ने PWD पर लगाए आरोप