सुंदरनगरः नशा और नशे के कारण समाज में युवा वर्ग से जुड़े हुड़दंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर सोमवार को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद गाड़ी में सवार नशे में धुत तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर कार खड़ी कर शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान गश्त पर मौजूद पुलिस की टीम को बीएसएल जलाशय के स्थित वी-प्वाइंट पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को लेकर शिकायत मिली.
पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर सुबह के समय कार में बैठे तीन युवकों से पूछताछ की. इसके बाद युवकों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा-114 में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा निवासी गांव गदवाहन डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी, पीयूष ठाकुर गांव छाव, तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी और अंकित शर्मा निवासी एस-2/600 बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है.