ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने नशे में धुत्त 3 युवकों पर की कार्रवाई, BSL नहर किनारे मचा रहे थे हुड़दंग - नशे में धुत तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई

सुंदरनगर पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद गाड़ी में सवार नशे में धुत तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा-114 में मामला दर्ज कर लिया है.

police took action on three drunken youths
police took action on three drunken youths
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:49 PM IST

सुंदरनगरः नशा और नशे के कारण समाज में युवा वर्ग से जुड़े हुड़दंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर सोमवार को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद गाड़ी में सवार नशे में धुत तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर कार खड़ी कर शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान गश्त पर मौजूद पुलिस की टीम को बीएसएल जलाशय के स्थित वी-प्वाइंट पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को लेकर शिकायत मिली.

वीडियो.

पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर सुबह के समय कार में बैठे तीन युवकों से पूछताछ की. इसके बाद युवकों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा-114 में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा निवासी गांव गदवाहन डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी, पीयूष ठाकुर गांव छाव, तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी और अंकित शर्मा निवासी एस-2/600 बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है.

सुंदरनगरः नशा और नशे के कारण समाज में युवा वर्ग से जुड़े हुड़दंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर सोमवार को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद गाड़ी में सवार नशे में धुत तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर कार खड़ी कर शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान गश्त पर मौजूद पुलिस की टीम को बीएसएल जलाशय के स्थित वी-प्वाइंट पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को लेकर शिकायत मिली.

वीडियो.

पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर सुबह के समय कार में बैठे तीन युवकों से पूछताछ की. इसके बाद युवकों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा-114 में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा निवासी गांव गदवाहन डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी, पीयूष ठाकुर गांव छाव, तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी और अंकित शर्मा निवासी एस-2/600 बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है.

Intro:नशे में धुत तीन युवकों को सुंदरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्जBody:एंकर : सुंदरनगर पुलिस द्वारा सोमवार सुबह कार्रवाई करते हुए बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर कार खड़ी कर शराब के नशे में धुत्त होकर हुडदंग मचाने पर 3 युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुंदरनगर पुलिस टीम एएसआई देवराज के नेतृत्व में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक कार नंबर एचपी-62सी-0996 को बीएसएल जलाशय के साथ सुंदरनगर-कपाही सड़क मार्ग पर स्थित वी-प्वाइंट(V-Point) पर खड़ा कर नशे की हालत में हुडदंग मचाने की सूचना मिली। इस पर एएसआई देवराज ने मौके पर जाकर कार में बैठे 3 युवकों से पूछताछ की गई। इस पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट,2007 की धारा 114 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र हुक्कम चंद शर्मा निवासी गांव गदवाहन डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी, पीयूष ठाकुर पुत्र चत्तर सिंह निवासी गांव छाव,तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी और अंकित शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी एस-2/600 बीबीएमबी कालौनी सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।Conclusion:बाइट : डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.