ETV Bharat / state

'क्योंकि जिंदगी है आपकी', सुंदरनगर थाना प्रभारी की स्टूडेंट्स को Advice - नशे के खिलाफ अभियान

सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अपने अभियान के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजित हुआ. इस अवसर पर थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से जागरूक किया.

mandi police campaign
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:00 AM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अपने अभियान के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजित हुआ. इस अवसर पर थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से जागरूक किया.थाना प्रभारी ने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक कर इसका खातमा किया जाएगा. गुरबचन सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि नशा करने से जहां शरीर में बीमारियां फैल जाती है, वहीं आर्थिक नुकसान भी होता है.

mandi police campaign
mandi police campaign

युवाओं को बीड़ी, सिगरेट, शराब, तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए. "क्योंकि जिंदगी है आपकी" के अंतर्गत मंडी पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और खातमें के लिए विशेष कैंपेन लांच किया है.

mandi police campaign
mandi police campaign
भारत सरकार द्वारा देशव्यापी आपात हेलपलाइन नंबर 112 डायल करने पर कहीं पर भी परेशानी में फंसे शख्स को तत्काल सहायता मिलती है. 112 पर 24 घंटे में कभी भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से कनेक्ट किया जा सकता है. इस अवसर पर डॉ. कविता, डॉ. देवेंद्र, अनिल गुलेरिया, राजमल, लोकेश शर्मा, डेजू रतन व लगभग 150 छात्र- छात्राएं मौजूद रहे.

मंडी: सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अपने अभियान के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजित हुआ. इस अवसर पर थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से जागरूक किया.थाना प्रभारी ने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक कर इसका खातमा किया जाएगा. गुरबचन सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि नशा करने से जहां शरीर में बीमारियां फैल जाती है, वहीं आर्थिक नुकसान भी होता है.

mandi police campaign
mandi police campaign

युवाओं को बीड़ी, सिगरेट, शराब, तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए. "क्योंकि जिंदगी है आपकी" के अंतर्गत मंडी पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और खातमें के लिए विशेष कैंपेन लांच किया है.

mandi police campaign
mandi police campaign
भारत सरकार द्वारा देशव्यापी आपात हेलपलाइन नंबर 112 डायल करने पर कहीं पर भी परेशानी में फंसे शख्स को तत्काल सहायता मिलती है. 112 पर 24 घंटे में कभी भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से कनेक्ट किया जा सकता है. इस अवसर पर डॉ. कविता, डॉ. देवेंद्र, अनिल गुलेरिया, राजमल, लोकेश शर्मा, डेजू रतन व लगभग 150 छात्र- छात्राएं मौजूद रहे.

हिमाचाल में 12एचपीएस अधिकारियो का तबादला

शिंमला।
लोक सभा चुनाव से पहले हिमाचाल में एक बार फिर बड़ा पुलिस अधिकारियों का फेरबदल हुआ है। सरकार ने सोमबार देर शाम 12 एचपीएस पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है। कांगड़ा के एएसपी बद्री सिंह को अब एएसपी आईआरबी वनगढ़ ऊना लगाया है।राजेश कुमार जो एएसपी तीसरी आईआरबी पंडोह से छठी आईआरबी कोलर सिरमौर में ट्रांसफर चल रहे थे को एएसपी कांगड़ा धर्मशाला लगाया गया है।एचपीएस धर्म चंद एसडीपीओ कांगड़ा को अब बदल कर डीएसपी पुलिस स्टडीज दरोह कांगड़ा में लगाया गया है। वही एचपीएस अमर सिंह को डीएसपी लीव रिज़र्व स्टेट विजिलेंन्से एंड एंटी करप्शन बयूरो शिमला से एसडीपीओ भावा नगर किन्नौर में लगाया है। वही एचपीएस विनोद कुमार को एसडीपीओ कांगड़ा में लगाया है।एचपीएस प्रतिभा चौहान को डीएसपी छठी आईआरबी कोलर सिरमौर से डीएसपी स्टेट विजिलेंन्से एंड एंटी करप्शन बयूरो नाहन में लगाया है।वही एचपीएस गुलशन नेगी को डीएसपी लीव रिज़र्व पुलिस हेडक़वाटर शिंमला से स्टाफ ऑफिसर आईजीपी दक्षिणी रेंज शिमला लगाया है।एचपीएस मुकेश कुमार को एसडीपीओ काजा लाहौल स्पिति से डीएसपी लीव रिज़र्व पुलिस हेडक़वाटर शिंमला लगाया है।एचपीएस धन सुख को डीएसपी पुलिस हेडक़वाटर किन्नौर से डीएसपी लीव रिज़र्व पुलिस हेडक़वाटर शिमला जिला शिमला लगाया है।एचपीएस विपिन कुमार को स्टाफ ऑफिसर आईजीपी दक्षीण रेंज शिमला से डीएसपी किन्नौर हेडक़वाटर लगाया है।एचपीएस शुशांत शर्मा डीएसपी लीव रिज़र्व शिमला जिला शिंमला से एसडीपीओ काजा लाहौल स्पिति लगाया है। वही एचपीएस नारायण सिंह को एसडीपीओ भावा नगर किंन्नोर से डीएसपी लीव रिज़र्व पुलिस हेडक़वाटर शिंमला जिला शिमला लगाया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.