मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. अब ऐसे ही एक मामले में मंडी जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत बालीचौकी के चलौण में चरस तस्करों को लाखों रुपयों की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस की विशेष टीम ने दो आरोपियों को 11.584 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की विशेष टीम ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत चलौण में गाड़ी नंबर एचपी-65-बी-6465 से चेकिंग के दौरान उसमें बैठे दो आरोपियों से 11.584 किलोग्राम चरस बरामद की है. आरोपियों की पहचान कालिदास (42) पुत्र फिनूराम, गांव मंदिर, टांडा डाकघर ढाबन, तहसील बल्ह जिला मंडी और टेक सिंह (36) पुत्र रूप सिंह, गांव बहल, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है. मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.
मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस ने दो आरोपियों से चरस की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगामी प्रक्रिया जारी है. मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी: 2.78 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर, 6 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद
ये भी पढ़ें: UNA: लड़कियों के Viral Video को लेकर दर्ज हुआ केस, एक युवती ने दूसरी को जड़े थे धड़ाधड़ थप्पड़