ETV Bharat / state

मंडी में 40 घंटे बाद ब्यास नदी में डूबे एक व्यक्ति का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Dead body recovered from Beas river: जिला मंडी में 1 जनवरी को आपस में झगड़ते हुए ब्यास नदी में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi News
40 घंटे बाद ब्यास नदी में डूबे एक व्यक्ति का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 5:37 PM IST

मंडी: नए साल यानी 1 जनवरी को मंडी शहर के बिंद्रबनी में शाम 7:30 बजे के करीब पास लेने को लेकर आपस में झगड़ते हुए ब्यास नदी में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. लगभग दो दिन की कड़ी में मशक्कत के बाद 40 घंटे बाद यह शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र सरदार चरण सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है. इस शव को माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर के डाइवर श्याम लाल, शिव राम, तिलक राज, मनु और लक्ष्मण दास ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के नीचे से ढूंढ निकाला.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मनाली NH पर ट्रैवलर और फॉर्च्यूनर ड्राइवर में खूनी संघर्ष, लड़ते-लड़ते ब्यास नदी में गिरे

ये भी पढ़ें- हिमाचल में आर्थिक संकट! बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, प्रदेश भर में प्रदर्शन

इस कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है. शव को देखने से पता चल रहा है कि गिरने से पहले इसका सिर किसी पत्थर से जोर से टकराया है और सिर पर गहरी चोट लगने के बाद पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश भी दिन भर जारी रही, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका. इस कारण सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है और अगले कल से सर्च ऑपरेशन को फिर से शुरू किया जाएगा.

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने एक व्यक्ति का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति गंगा सिंह की तलाश लगातार जारी है. आज सुबह 9 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था और दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक शव बरामद हुआ है. पुलिस शवों की तलाश भी कर रही है और जो जो साक्ष्य सामने आ रहे हैं उसी आधार पर मामले की जांच को भी आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें- IPS संजय कुंडू को हिमाचल डीजीपी के पद से हटाने वाले हाइकोर्ट के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मंडी: नए साल यानी 1 जनवरी को मंडी शहर के बिंद्रबनी में शाम 7:30 बजे के करीब पास लेने को लेकर आपस में झगड़ते हुए ब्यास नदी में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. लगभग दो दिन की कड़ी में मशक्कत के बाद 40 घंटे बाद यह शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र सरदार चरण सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है. इस शव को माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर के डाइवर श्याम लाल, शिव राम, तिलक राज, मनु और लक्ष्मण दास ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के नीचे से ढूंढ निकाला.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मनाली NH पर ट्रैवलर और फॉर्च्यूनर ड्राइवर में खूनी संघर्ष, लड़ते-लड़ते ब्यास नदी में गिरे

ये भी पढ़ें- हिमाचल में आर्थिक संकट! बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, प्रदेश भर में प्रदर्शन

इस कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है. शव को देखने से पता चल रहा है कि गिरने से पहले इसका सिर किसी पत्थर से जोर से टकराया है और सिर पर गहरी चोट लगने के बाद पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश भी दिन भर जारी रही, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका. इस कारण सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है और अगले कल से सर्च ऑपरेशन को फिर से शुरू किया जाएगा.

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने एक व्यक्ति का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति गंगा सिंह की तलाश लगातार जारी है. आज सुबह 9 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था और दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक शव बरामद हुआ है. पुलिस शवों की तलाश भी कर रही है और जो जो साक्ष्य सामने आ रहे हैं उसी आधार पर मामले की जांच को भी आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें- IPS संजय कुंडू को हिमाचल डीजीपी के पद से हटाने वाले हाइकोर्ट के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.