ETV Bharat / state

धर्मपुर में युवक का गला काटकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल - हिमाचल मर्डर केस

Mandi Murder Case: मंडी के धर्मपुर में एक युवक की गला काट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जबकि हमले में दूसरा साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों युवकों अपने दोस्तों संग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.

Mandi Murder Case
मंडी हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 1:28 PM IST

मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर में शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक युवक की गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जबकि एक अन्य युवक भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस थाना के तहत रवि कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार व नरेंद्र कुमार गांव कलोगा से देर रात शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. जब वो लोग गांव चौकी सड़क में खड़े थे और घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान एक कार में दो युवक आए और उन्होंने रवि कुमार पर हमला कर दिया और चाकू से गला काट दिया. जिसके कारण रवि वहीं जमीन पर गिर गया. जब नरेंद्र ने रवि को उठाने की कोशिश की तो आरोपियों ने नरेंद्र कुमार पर भी हमला कर दिया,जिस कारण उसके पीठ से खून बहने लगा और उसकी कमीज व जैकेट भी फट गई. आरोपियों की पहचान गुड्डू राम व सुनील कुमार के तौर पर हुई है. (Mandi Murder Case)

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गुड्डू राम व सुनील कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अन्य युवकों ने उन्हें रोका और उन्हीं की ऑल्टो कार में रवि कुमार को मण्डप अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. उसी समय अस्पताल में एक अन्य कार (नंबर- HP 28B-6489) आई. जिसमें बैठकर आरोपी गुड्डू राम व सुनील कुमार भाग गए व अपनी ऑल्टो कार को अस्पताल में ही छोड़ गए. घायल युवक नरेंद्र कुमार ने मंडी पुलिस को दिए बयान में बताया की इस पूरे घटनाक्रम को गुड्डु राम और सुनील कुमार ने अंजाम दिया है. दोनों आरोपी धर्मपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम द्वारा मौके पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. - संजीव कुमार गौतम, डीएसपी सरकाघाट

ये भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को लेकर जयपुर हुई रवाना, हुए कई खुलासे

मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर में शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक युवक की गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जबकि एक अन्य युवक भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस थाना के तहत रवि कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार व नरेंद्र कुमार गांव कलोगा से देर रात शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. जब वो लोग गांव चौकी सड़क में खड़े थे और घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान एक कार में दो युवक आए और उन्होंने रवि कुमार पर हमला कर दिया और चाकू से गला काट दिया. जिसके कारण रवि वहीं जमीन पर गिर गया. जब नरेंद्र ने रवि को उठाने की कोशिश की तो आरोपियों ने नरेंद्र कुमार पर भी हमला कर दिया,जिस कारण उसके पीठ से खून बहने लगा और उसकी कमीज व जैकेट भी फट गई. आरोपियों की पहचान गुड्डू राम व सुनील कुमार के तौर पर हुई है. (Mandi Murder Case)

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गुड्डू राम व सुनील कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अन्य युवकों ने उन्हें रोका और उन्हीं की ऑल्टो कार में रवि कुमार को मण्डप अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. उसी समय अस्पताल में एक अन्य कार (नंबर- HP 28B-6489) आई. जिसमें बैठकर आरोपी गुड्डू राम व सुनील कुमार भाग गए व अपनी ऑल्टो कार को अस्पताल में ही छोड़ गए. घायल युवक नरेंद्र कुमार ने मंडी पुलिस को दिए बयान में बताया की इस पूरे घटनाक्रम को गुड्डु राम और सुनील कुमार ने अंजाम दिया है. दोनों आरोपी धर्मपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम द्वारा मौके पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. - संजीव कुमार गौतम, डीएसपी सरकाघाट

ये भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को लेकर जयपुर हुई रवाना, हुए कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.