ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों से छोटी काशी में सन्नाटा, घरों में दुबके लोग - बाजार खाली पड़े

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद छोटी काशी मंडी के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद घबरा गए हैं और अब घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

Mandi market empty
मंडी बाजार
author img

By

Published : May 28, 2020, 2:54 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और हमीरपुर जिला में बरती गई लापरवाही के बाद छोटी काशी मंडी के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद घबरा गए हैं और अब घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, कर्फ्यू छूट के दौरान मार्किट अब खुल रही है, लेकिन सुबह से ही ग्राहक दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं.

मंडी जिला में भी बाहरी राज्यों से काफी संख्या में लोग घर वापस पहुंचे हैं. जिला में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग अब बेहद जरूरी होने पर घर से निकल रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो सुबह से मार्किट खाली है. लोग कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए घरों से नहीं निकल रहे हैं.

वीडियो

दुकानदारों का कहना है कि कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हमीरपुर जिला में हुई लापरवाही के बाद बाजार में लोग दिखाई तक नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि उस तरह की चूक न हो. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत है. ऐसे में लोग बाजार आने से पहरेज कर रहे हैं.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में बीते रोज एक साथ 15 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. मंडी जिला की बात करें तो यहां अभी तक कुल 11 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं, एक स्वस्थ होकर घर वापिस जा चुका है, जबकि आठ मामले एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में किडनी रोग पीड़ित बिलासपुर की बुजुर्ग महिला की मौत, लिया कोरोना सैंपल

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और हमीरपुर जिला में बरती गई लापरवाही के बाद छोटी काशी मंडी के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद घबरा गए हैं और अब घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, कर्फ्यू छूट के दौरान मार्किट अब खुल रही है, लेकिन सुबह से ही ग्राहक दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं.

मंडी जिला में भी बाहरी राज्यों से काफी संख्या में लोग घर वापस पहुंचे हैं. जिला में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग अब बेहद जरूरी होने पर घर से निकल रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो सुबह से मार्किट खाली है. लोग कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए घरों से नहीं निकल रहे हैं.

वीडियो

दुकानदारों का कहना है कि कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हमीरपुर जिला में हुई लापरवाही के बाद बाजार में लोग दिखाई तक नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि उस तरह की चूक न हो. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत है. ऐसे में लोग बाजार आने से पहरेज कर रहे हैं.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में बीते रोज एक साथ 15 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. मंडी जिला की बात करें तो यहां अभी तक कुल 11 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं, एक स्वस्थ होकर घर वापिस जा चुका है, जबकि आठ मामले एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में किडनी रोग पीड़ित बिलासपुर की बुजुर्ग महिला की मौत, लिया कोरोना सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.