मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी से ससुराल गए व्यक्ति की जमकर मौत हो गई. वहीं, मृतक के पिता ने ससुरालियों पर उनके बेटे को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर सरकाघाट थाना पुलिस ने धारा 302 के तहत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि मंडी में ससुराल पहुंचे एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई. वहीं, मृतक के पिता ने ससुरालियों पर उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है. मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र प्रकाश चंद (निवासी बडाल सरकाघाट) के रूप में हुई है.
मृतक नवीन के पिता प्रकाश चंद ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि 11 नवंबर को उसे फोन आया कि उसका बेटा जल गया है. वह अपने समधी के घर सैण पहुंचा तो उसने देखा कि इसका बेटा नवीन कुमार जली हुई अवस्था में आंगन में पड़ा था. स्थानीय पुलिस पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की मदद से उसके बेटे नवीन कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया. हमीरपुर में उपचार के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया. इस घटना में नवीन के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था.
पिता का आरोप है कि "अस्पताल ले जाते समय उसके बेटे नवीन कुमार ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी ने इसके ऊपर तेल फेंका है और सास ने आग लगाई. इसके बाद ससुर और साले ने उसे आंगन में बाहर फेंक दिया. इस घटनाक्रम में मृतक नवीन की सास भी झुलसी है. उसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है."
पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2015 में उसके बेटे नवीन ने सैण की एक लड़की के साथ लव मैरिज की थी. नवीन नवंबर 2022 में बद्दी नालागढ़ में नौकरी करने के लिए चला गया. नवीन के बद्दी नालागढ़ जाने के सप्ताह भर बाद उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ अपने मायके सैण चली गई थी. तब से वह मायके में ही रह रही थी. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर की शाम को ही नवीन अपने ससुराल पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद से पत्नी अपने बेटी के साथ मायके में रह रही थी.
एसपी मंडी सौम्या सांबशिन ने बताया कि पिता की शिकायत पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज किया है. फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और कई अहम सबूत जुटाए हैं. मामले में सभी तथ्यों और पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है. तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है.