मंडी: 13 और 14 अगस्त को हुई भारी बारिश ने नगर निगम मंडी के थनेहड़ा व सन्यारड़ी वार्ड के दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया. भारी बारिश के कारण इन लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिसके चलते अब यह घर खंडहर बनकर रह गए हैं. दर्जनों परिवार अपने सपनों के आशियानों को छोड़ रेस्ट हाउस और किराए के कमरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे मे प्रभावितों ने सरकार से पैसे देने के बजाय सुरक्षित स्थान पर घर बनाकर देने की मांग की है. वहीं, इसके अलावा टारना स्थित जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. विभाग ने भवन के अंदर से सारा सामान निकालकर, इसे खाली कर दिया है.
सन्यारड़ी वार्ड निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया यहां 18 से 20 मकानों में दरारें आई हैं. इस क्षेत्र में लगातार जमीन धंस रही है, जिससे घरों में दरारें और बढ़ रही है. यहां दो से तीन मकान इन दरारों के कारण पूरी तरह से टूट गए हैं. उनके घर जाने का रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में अगर फिर से भारी बारिश होती है तो, उनका मकान कभी भी गिर सकता है.
कुछ समय पहले आगजनी की एक घटना में अपनी एक टांग जला चुके सन्यारड़ी निवासी देशराज ने मजदूरी करके घर बनाया था, जो अब भू धंसाव की चपेट में आ गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 6 महीने पहले एक हादसे में उनकी टांग जल गई, जिस कारण उनका मजदूरी करना भी मुश्किल हो गया है. देशराज ने कहा इस हालत में न तो घर से कहीं जा सकता हूं और न ही कोई काम-धंधा कर सकता हूं. सारे घर में दरारें आ गई हैं. प्रशासन ने जो राहत राशि दी है, उससे कुछ भी होने वाला नहीं है.
वहीं, लक्ष्मी देवी की घर में दरारें आई हैं. जिससे डर लक्ष्मी देवी काफी डर हुई हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति और उन्होंने मेहनत मजूदरी करके और अपना पेट काट-काट मकान बनाया था, लेकिन अब दरारें आने से घर छोड़कर रेस्ट हाउस में रहने को मजबूर हैं. जहां घर बनाया है, उसे छोड़कर कहीं और जमीन का एक टूकड़ा तक नहीं है. बेटा अभी कमाने लायक नहीं हुआ है. पति की टांग टूटने के बाद से वह भी मजदूरी नहीं कर सकते. ऐसे में सरकार से ही मदद का आसरा है.
थनेहड़ा वार्ड निवासी अनिता ने बताया 14 अगस्त की सुबह घर के सामने बना रास्ता पहाड़ी सहित धंस गया. अक्तूबर में बेटे की शादी है और घर में तैयारियां चल रही थी, लेकिन लैंडस्लाड़ होने से उनका घर गिरने की कगार पर पहुंच गया है. घर के साथ 4 और घरों को गिरने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन के आदेशों के बाद सभी परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और किराए पर कमरे लेकर रहने को मजबूर हो गए हैं.
वहीं, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया लैंडस्लाइड की वजह से कई लोग बेघर हुए हैं. प्रभावितों के लिए जो भी बेहतर किया जा सकता है, उस दिशा में प्रशासन की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है. अभी खतरे को टालने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ताकि और ज्यादा नुकसान न हो. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.