ETV Bharat / state

मंडीः दिव्यांगों के वैक्सीनेशन लिए सराहनीय पहल, टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाएगा प्रशासन

45 साल से अधिक आयु के दिव्यांग लोगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर लाने और टीकाकरण के बाद वापिस घर छोड़ने का जिम्मा मंडी प्रशासन ने अपने ऊपर लिया है. ऐसे सभी दिव्यांगजन जो वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ हैं, वे टीकाकरण के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया से संपर्क कर सकते हैं

administration-issued-numbers-for-vaccination-of-divyang-in-mandi
administration-issued-numbers-for-vaccination-of-divyang-in-mandi
author img

By

Published : May 28, 2021, 3:45 PM IST

मंडीः जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण के लिए सराहनीय पहल की है. 45 साल से अधिक आयु के दिव्यांगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर लाने और टीकाकरण के बाद वापिस घर छोड़ने का जिम्मा प्रशासन ने अपने ऊपर लिया है.

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किए सारे इंतजाम

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिला में दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सारे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के ऐसे सभी दिव्यांगजन जो वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ हैं, वे टीकाकरण के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो..

3.68 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. अभी तक 3.68 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. चरणबद्ध तरीके से 18 प्लस के सभी लोगों को कवर करने के लिए कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

मंडीः जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण के लिए सराहनीय पहल की है. 45 साल से अधिक आयु के दिव्यांगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर लाने और टीकाकरण के बाद वापिस घर छोड़ने का जिम्मा प्रशासन ने अपने ऊपर लिया है.

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किए सारे इंतजाम

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिला में दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सारे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के ऐसे सभी दिव्यांगजन जो वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ हैं, वे टीकाकरण के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो..

3.68 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. अभी तक 3.68 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. चरणबद्ध तरीके से 18 प्लस के सभी लोगों को कवर करने के लिए कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.