मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में नशे का काला कारोबार किस तरस से फल फूल रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल दर साल एनडीपीएस के आंकडों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौजूदा साल 2023 में मंडी पुलिस ने 26 दिसंबर तक 75 किलो के करीब चरस को पकड़ा है. जबकि पिछले साल 68 किलो के करीब चरस आरोपियों से पकड़ी गई थी.
मंडी में चिट्टे के मामले: वहीं, अगर चिट्टे की बात की जाए तो पिछले साल की अपेक्षा कुछ कम खेप चिट्टे की पकड़ी गई है. हालांकि दोनों सालों में 1 किलो से अधिक चिट्टा नशे के सौदागरों से बरामद किया है. साल 2023 के 227 एनडीपीएस के मामले जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं. जिनमें 309 लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इन आरोपियों में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो परिवार सहित इस काले कारोबार में जुटे हैं. साल 2022 में एनडीपीएस के 212 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 294 लोग संलिप्त पाए गए थे. यानि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 15 मामलों में इजाफा हुआ है.
मंडी में चरस की सबसे बड़ी खेप: साल 2023 में मंडी जिले में चरस की सबसे बड़ी खेप की बात करें तो जिला के जंजैहली में करीब 12 किलो चरस बरामद की है. चरस की यह खेप इनोवा कार से बरामद की गई थी. जिसमें मंडी पुलिस ने बल्ह निवासी कालिदास सहित कुल्लू निवासी को भी गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कालीदास की करीब एक करोड़ की संपति को भी अटैच किया है. जिसमें करीब 2 लाख 5 हजार कैश, 16 लाख की ज्वैलरी, दो मकान, 6 गाड़ियां शामिल हैं.
मंडी में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप: वहीं, चिट्टे की सबसे बड़ी खेप की बात की जाए तो साल के अंत में पुलिस के हाथ चिट्टे की सबसे बड़ी खेप लगी है. मंडी शहर के पास ही नाके के दौरान 20 दिसंबर दोपहर बाद 5 युवकों को 268 ग्राम चिट्टे के साथ मंडी पुलिस ने दबोचा. पंजाब से हिमाचल हो रही चिट्टे की सप्लाई का पुलिस ने गुपचुप तरीके से भंडाफोड़ किया है. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पंजाब से फोरलेन से होकर कार में कुछ लोगों ने मंडी बिलासपुर सीमा पर इस खेप को पहुंचाया था. यहीं से यह खेप मंडी लाई जा रही थी. उस समय मंडी शहर के ब्राधीवीर में पुलिस ने कार में सवार पांच आरोपियों को पकड़ा था.
80 हजार अफीम के पौधे किए नष्ट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि इस साल पुलिस ने 74.617 किलोग्राम चरस, 1.128 किलोग्राम चिट्टा, 55 किलो भुक्की और 5 किलो के करीब तैयार अफीम को पकड़ा है. साढ़े 12 लाख के ऊपर अफीम के पौधे को तलाशने के साथ 80 हजार चरस के पौधों को नष्ट किया है. इसके अलावा 3.188 किलोग्राम अफीम डोडा व 2.75 ग्राम स्कैम पुलिस ने पकड़ी है.
ये भी पढ़ें: Manali Crime: मनाली पुलिस ने हेरोइन के साथ 4 युवकों को दबोचा, आरोपी में एक पंजाब पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल